परतवाडा में डाके की दुस्साहसी वारदात

जानराव डहाके के घर पर पडा डाका

* चाकू का धाक दिखाकर लाखों की लूट
* 1.10 लाख रुपए नकद, 90 ग्राम सोना व 200 ग्राम चांदी लुटे
* नारायणपुर रोड पर विश्वकर्मा कॉलोनी में रहता है डहाके परिवार
* अमरावती के ख्यातनाम बिल्डर है जानराव डहाके, वारदात से सनसनी
* परतवाडा पुलिस कर रही तीन डकैतों की सरगर्मी से तलाश
अमरावती/परतवाडा/दि.3 – अचलपुर तहसील एवं परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी जानराव डहाके के घर पर बिती रात दो से ढाई बजे के आसपास तीन अज्ञात लोगों ने घूसकर डहाके दंपति को चाकू का धाक दिखाया और डाके की वारदात को अंजाम देते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए की नकद रकम तथा 90 ग्राम सोने व 200 ग्राम चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए. इस समय जानराव डहाके द्वारा विरोध दर्शाए जाने पर डकैतों ने उन पर चाकू का भरपूर वार किया. जिससे उनके हाथ पर गहरा घाव हो गया और वे घायल हो गए. वहीं डाके की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों डकैतों ने डहाके दंपति को जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने घर में चुपचाप रहने और कोई शोरशराबा नहीं करने की बात भी कही. साथ ही तीनों डकैत अंधेरे व सन्नाटे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए. जिसके बाद डरे-सहमें डहाके दंपति ने आज सुबह होने के बाद परतवाडा पुलिस थाने पहुंचकर इस वाकए की जानकारी दी. जिसके उपरांत इस पूरी घटना की जानकारी उजागर हुई और इसके साथ ही जुडवां शहर में डाके की इस वारदात के चलते अच्छा-खासा हडकंप मच गया. वहीं परतवाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए इस घटना को अंजाम देनेवाले तीन अज्ञात युवकों की तलाश करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती में भवन निर्माण का व्यवसाय करनेवाले ख्यातनाम बिल्डर जानराव डहाके मूलत: अचलपुर क्षेत्र से वास्ता रखते है और उन्होंने कुछ वर्ष पहले ही परतवाडा शहर के निकट नारायणपुर रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में अपने परिवार के लिए एक आलिशान घर बनवाया था. जहां पर जानराव डहाके अपनी पत्नी के साथ रहा करते है. हमेशा की तरह कल 2 जुलाई की रात जानराव डहाके और उनकी पत्नी अपने घर में सो रहे थे. वहीं तडके दो से ढाई बजे के दौरान घर में खटपट की आवाज होने पर उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि, उनके घर में तीन नकाबपोश युवक घूसे हुए है. यह देखकर जैसे ही डहाके दंपति ने शोर मचाने का प्रयास किया तो तीनों नकाबपोश युवकों ने उन्हें चाकू का धाक दिखाकर चुप रहने पर मजबूर किया. साथ ही घर में जो कुछ भी माल-असबाब हैं, उसे तुरंत अपने हवाले करने के लिए कहा. इस समय जानराव डहाके ने जैसे ही डकैतों का विरोध करने का प्रयास किया तो तीन डकैतों में से एक डकैत ने उनके हाथ पर तेज धारदार चाकू से जोरदार वार किया. जिससे जानराव डहाके के हाथ पर गहरा घाव हो गया. यह देखते ही जानराव डहाके की पत्नी ने डकैतों के सामने हाथ-पांव जोडते हुए निवेदन किया कि, उन्हें जो कुछ चाहिए, वे सब लेकर जाए, लेकिन घर में किसी को कोई नुकसान न पहुंचाए. इसके बाद डकैतो ने घर की सभी अलमारियों को खोलकर देखना शुरु किया तथा अलमारियों में रखे जेवरात और नकद रकम को अपने कब्जे में लेकर तीनों डकैत मौके से भाग निकले.
इस पूरी वारदात को लेकर पुलिस के समक्ष जानकारी देते हुए जानराव डहाके ने बताया कि, तीनों डकैतों की उम्र अंदाजन 30 से 32 साल के बीच रही होगी और तीनों में से एक डकैत हिंदी में बात कर रहा था. वहीं अन्य दो डकैत किसी और भाषा में बातचीत कर रहे थे. वह भाषा उनके (डहाके) समझ में नहीं आई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर परिसर सहित अचलपुर व परतवाडा क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करनी शुरु कर दी है. जिसके लिए परतवाडा पुलिस के दल ने डहाके परिवार के घर पर पंचनामा करते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली. पुलिस को संदेह है कि, डहाके परिवार के घर पर डाके की इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों द्वारा संभवत: डहाके परिवार के घर सहित पूरे परिसर की रेकी की गई होगी. ऐसे में पुलिस अब उन अपराधिक गिरोहों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. जो इस तरह योजनाबद्ध तरीके से चोरी व डाके की वारदातों को अंजाम देते है.

Back to top button