7 जुलाई को पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का शिंदे सेना में होगा प्रवेश
दो-तीन माह से चल रही अटकलों पर लगेगा विराम

* अपने 70 से 100 समर्थकों के साथ शिंदे सेना में प्रवेश करेंगे गुप्ता
* सबसे पहले दैनिक अमरावती मंडल ने ही प्रकाशित की थी खबर
अमरावती/दि.3 – विगत दो-तीन माह से लगातार यह अटकले लगाई जा रही है कि, इस समय भाजपा से निष्कासीत रहनेवाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता जल्द ही डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में प्रवेश करनेवाले है. अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगने जा रहा है. क्योंकि, आगामी सोमवार 7 जुलाई को शाम 7 बजे पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश होने जा रहा है. इस बात की पुष्टि खुद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, उनके साथ उनके करीब 70 से 100 समर्थक भी शिंदे सेना में अधिकृत तौर पर प्रवेश करनेवाले है और उनके पार्टी प्रवेश के लिए खुद पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम शिंदे ने हामी भरी है.
बता दें कि, करीब 30 साल तक भारतीय जनता पार्टी में रह चुके पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने विगत विधानसभा चुनाव में कट्टर हिंदुत्व का मुद्दा उठाने के साथ ही भाजपा के खिलाफ बगावत कर महायुति प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडा था. जिसके चलते भाजपा द्वारा कभी अमरावती शहर में अपने सबसे कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को पार्टी से निष्कासीत करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में खुद को मोदी भक्त कहलवाने वाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के लिए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के दरवाजे बंद हो गए थे. जिसके चलते पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा अपने लिए नई राजनीतिक जमीन व पार्टी की तलाश की जा रही थी. चूंकि एकनाथ शिंदे गुट ने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर ही शिवसेना में बगावत की थी और निर्वाचन आयोग के जरिए शिवसेना के नाम और चुनावी चिन्ह को भी हासिल किया था. ऐसे में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने हिंदुत्व की विचारधारा पर चलनेवाली शिंदे सेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया तथा पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता विगत करीब तीन माह से शिंदे सेना नेतृत्व के साथ संपर्क में थे. साथ ही साथ उन्होंने अपने नजदिकियों से भी इस बारे में सलाह-मशविरा करते हुए उनसे लिखित सहमति लेनी भी शुरु की थी. जिसके चलते पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के करीब 620 समर्थकों ने उन्हें शिंदे सेना में प्रवेश हेतु अपना लिखित समर्थन पत्र सौंपा था. जिसकी जानकारी पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने राज्य के डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे को भी दी थी. ऐसे में अब आगामी 7 जुलाई को पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का शिंदे गुट वाली शिवसेना में अधिकृत तौर पर अपने समर्थकों सहित प्रवेश होने जा रहा है. जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है. क्योंकि इसके साथ ही अब अमरावती शहर एवं मनपा क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण दिखाई देंगे.





