कार के कांच फोडकर चोरी

अमरावती/ दि. 3-चांदुर बाजार एक महाविद्यालय के पास सेवानिवृत्त प्राध्यापक जयंत माधव बनसोड (60) की एमएच 27/ एआर- 3123 क्रमांक की कार खडी थी. उसके पूर्व उन्होंने 1 लाख 20 हजार रूपए निकालकर कार में रखे थे. वह किसी ने चुरा लिए.
कार खडी कर जयंत बनसोड किसी काम के लिए कॉलेज में गये. वापस लौटने पर उन्हें कार की खिडकी के कांच फुटे दिखाई दिए. इसके अलावा कार में रखे 1 लाख 20 हजार रूपए भी दिखाई नहीं दिए. कार के कांच फोडकर पैसे चुराने का आरोप जयंत बनसोड ने अपनी शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button