दस साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार
फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.4– फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने पिछले 10 साल से फरार दो आरोपियों को बुलढाणा जिले के नांदुरा शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतम शेषराव गवई (38) और शेषराव चिंगाजी गवई (79) है.
जानकारी के मुताबिक यह दोनों पिता-पुत्र आरोपी पिछले दस साल से फरार थे. पुलिस को उनकी तलाश थी. जानकारी मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने बुलढाणा जिले के नांदुरा शहर से उन्हें गिरफ्तार करने में सफळता प्राप्त की. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है. यह कार्रवाई थानेदार रोशन सिरसाठ के मार्गदर्शन में विक्की यादव, सचिन नागलकर, शेख परवेज के दल ने की.





