मायके रहता विवाहिता ने लगाई फांसी
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के यशोदानगर की घटना

अमरावती/दि.4 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत यशोदा नगर नंबर 1 में रहने वाली विवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला बुधवार रात उजागर हुआ. आत्महत्या करने वाली महिला का नाम तनया शुभम देशमुख (25) है.
जानकारी के मुताबिक तनया देशमुख ने 2020 में प्रेमविवाह किया था. विवाह के बाद पति ने उसे एक साल तक अच्छा रखा. लेकिन बाद में उनके बीच झगड़े होने लगे. जिससे तनया ससुराल छोड़कर पिछले 3 साल से अपने माता-पिता के यहां यशोदानगर में रह रही थी. उसका तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था. उसे एक बेटी भी थी. ऐसे में बुधवार को दोपहर में उसकी मां अपनी नातिन को स्कूल से लाने के लिए गयी थी, उसके पिता दीपक शामराव पाटे (58) घर के नीचे के कमरे में काम कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने बेटी तनया को आवाज दी, लेकिन वह नहीं आयी. काफी देर तक जब वह नहीं आयी तो उन्होंने उपर जाकर देखा तो उन्हें तनया फांसी पर लटकी नजर आयी. तनया ने बेटी के झूले की रस्सी से े फांसी लगा ली थी, यह देखकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसी बीच तनया की मां भी नातिन को स्कूल से लेकर घर पहुंची. घर में परिजनो द्वारा चिख- चिल्लाहट करने पर क्षेत्र के नागरिक घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





