विवाहिता के फोटो पति के मोबाील पर बेजकर ब्लैकमेलिंग

पुणे के आरोपी के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज

वर्धा/दि.4 – फेसबुक पर पहचान होने के बाद पुणे के युवक ने विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो और ऑडीयो क्लीप उसके पति के मोबाईल पर भेजकर ब्लैकमेल करते हुए शरीर सुख की मांग करने का मामला उजागर हुआ है. शहर पुलिस ने कृष्णा मंगलसिंग बैस के खिलाफ विनयभंग और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
फेसबुक पर 40 वर्षीय विवाहिता को चार माह पूर्व आरोपी कृष्मा बैस ने रिक्वेस्ट बेजी थी. विवाहिता ने रिक्वेस्ट स्वीकार की. बाद में दोनां के बीच विडीयो कॉल और बातचीत शुरू हो गई. उसके बाद आरोपी पीडिता को वर्धा मिलने के लिए भा आया था. वह चार माह में तीन दफा वर्धा के मुख्य मार्ग की एक लॉज पर आया था. दोनों एकदूसरे को विडीयो कॉल करते थे. आरोपी ने कपडे बदलने के बाद स्क्रीन शॉट लिए और सारे फोटो विवाहिता के पति के मोबाील पर भेजकर हमारे बीच प्रेमसंबंध रहने की बात कर फोटो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने कृष्मा बैस के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button