विरोधी विचार वालों को बताया जा रहा शहरी नक्सली

पूणे / दि.4– राज्य सरकार विरोधी विचार रखने वालों को ‘शहरी नक्सली’ बताकर उनके काम को नियंत्रीत करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भी अच्छा काम करने वाले कई लोगों कोे नक्सली करार देकर जेल में डाल दिया गया था. हालांकि, अदालत का फैसला उनके पक्ष मेे आया इस संबंध में जनमत तैयार करना होगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गुरवार को पूणे में यह आरोप लगाया वे मोदीबाग स्थित आवस पर पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे. शिवसेना नेता मनिषा कायंदे द्वारा पालकी समारोह में शहरी नक्सलीयों के भाग लेने संबंधी आरोप पर पवार ने कहां कि पालकी समारोह में शहरी नक्सलीयों केे शामिल होने के संबंध में दो संगठनो के नाम सामने आए हेै उनमें से एक लोकायत है यह संगठन कई वर्षो से अच्छे काम कर रहा है. यह संगठन नक्सली नही है. श्यामसुंदर सोन्नर कई साल से अच्छा काम कर रहे है. राज्य सरकार अच्छे का करने वाले और विरोधी विचार रखने वाले लोगेा को शहरी नक्सली बताने की कोशिश कर रहै है. विरोधी विचार वालों को बताया जा रहा शहरी नक्सली बताने की कोशिश कर रहै है.

Back to top button