‘मेलघाट पार्किंग’ नाम पर नकली रसीद बुक से दिए जा रहे थे फर्जी पास
चिखलदरा देवी पॉइंट पर अवैध पार्किंग वसूली का पर्दाफाश

* दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिखलदरा/दि.4-पर्यटन नगरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवी पॉइंट पर इन दिनों अवैध वसूली का बड़ा मामला उजागर हुआ है. यहां पर्यटकों को ‘मेलघाट पार्किंग’ नाम से छपे नकली रसीद बुक से 100 के फर्जी पास दिए जा रहे थे. पर्यटकों को 100 रुपए का फर्जी पार्किंग पास जारी कर चार पहिया वाहनों से जबरन वसूली की जा रही थी. खास बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे की भनक स्थानीय नगरपालिका (न.पा.) तक को नहीं थी. यह पूरा मामला तब सामने आया जब जागरूक स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी सूरज तिवारी व उनके सहयोगियों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर अवैध वसूली कर रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया और इसकी शिकायत चिखलदरा पुलिस थाना में दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही थानेदार प्रशांत मसराम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस ने अंजनगांव सुर्जी निवासी संजय पाटील के नाम से अवैध पार्किंग वसूली करने वाले गिरोह के दो आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पर्यटकों को ‘मेलघाट पार्किंग’ नाम से छपे नकली रसीद बुक से 100 के फर्जी पास दिए जा रहे थे.
गौरतलब है कि इन दिनों चिखलदरा के देवी पॉइंट पर लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है, जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग इस तरह की अवैध वसूली में लिप्त हो गए. यह पहली बार नहीं है जब देवी पॉइंट पर अवैध वसूली या अतिक्रमण का मामला सामने आया है.
इससे पहले भी अवैध झूले और अन्य अतिक्रमण को लेकर विवाद गरमा चुका है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्थानीय नगर परिषद को इन गतिविधियों की पूरी जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई के बाद पर्यटन स्थल के व्यवसायियों व नागरिकों में संतोष का माहौल है.





