नागपुर- पूणे ट्रेन छुटेगी अजनी रेलवे स्थानक से
प्लेटफार्म क्रमांक -7, 52 दिनों के लिए बंद

नागपुर/दि.4 – रेलवे स्थानक पर शुरू विकास कार्य की वजह से प्लेटफार्म क्रमांक – 7 कुछ दिनो के लिए करने का निर्णय लिया गया है. जिसकी वजह से नागपुर – पूणे सहित कुछ ट्रेन अजनी रेलवे स्थानक से छुटेगी और वापसी मेे वही पर समाप्त हुई.
रेलवे जमीन विकास प्राधिकरण की ओर से (आरएलडीए) द्वारा नागपुर रेलवे स्थानक पर विविध विकास कार्य शुरू है. प्लेटफार्म क्रमांक – 7 पर भी काम शुरू होनेंं के वजह से आज शुक्रवार 4 जुलाई से इस प्लेटफॉर्म से ट्रेनो की आवजाही 52 दिनों के लिए बंद कर दी गई है उसी प्रकार प्लेटफार्म क्रमाक- 6 पर 5 दिन तक रोजाना दो घंटे का कॉरिडॉरा ब्लाक लिया जाएगा लेकिन इस ब्लॉक रेलवे यातायात पर परिणाम नही होगा.
प्लेटफार्म क्रमांक – 7 बंद कर दिए जाने पर आगामी 52 दिन ट्रेन क्रमांक 22137 नागपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस (बुधवार, शनिवार, रविवार) अजनी रेलवे स्थानक से 8.29 बजे छुटेगी उसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 11403 नागपुर – कोल्हापुर एक्सप्रेस यह ट्रेन गुरूवार व शनिवार अजनी रेलवे स्थानक से 15.28 बजे छुटेगी वही ट्रेन क्रमांक 22142 नागपुर – पूणे एक्सप्रेस शुक्रवार को 15.25 बजे अजनी से छुटेगी. जिसमेे सभी यात्रीयों से बदले गए समय के अनुसार अपनी यात्रा करने का अवाहन मध्य रेलवे नागपुर विभाग द्वारा किया गया.





