इस बार गणेशोत्सव अगस्त में

बारिश रहने के आसार

* मंडलों की अभी झांकियां, देखावें तय होना बाकी
* निकाय चुनाव के कारण नये पुराने चेहरे होंगे सुपर एक्टीव                                                                                            अमरावती/ दि. 4- गणेशोत्सव के इस बार अगस्त माह में ही प्रारंभ होने के बावजूद नगर के प्रमुख मंडलों में अभी जहां प्रारंभिक बैठकें भी शुरू नहीं हुई है. वहीं झांकियां क्या होगी, इस बारे में भी निर्णय होना बाकी है. नई कार्यकारिणी तय होगी. उसके बाद ही इस पर विचार विनिमय होने की जानकारी अमरावती मंडल को प्रमुख गणेश मंडल पदाधिकारियों ने दी. इतना जरूर है कि इस बार गणेशोत्सव में बारिश की संभावना अधिक होगी. इसलिए मंडलों को पंडाल आच्छादित करते समय उसके वॉटर प्रुफ रहने पर ध्यान केन्द्रित करना पडेगा.
* 27 अगस्त को प्रारंभ
हिन्दू वर्ष तथा संवंत के अनुसार तीन वर्षो में एक पूरा माह अधिक होता है. उसे अधिक अथवा पुरूषोत्तम मास नाम दिया जाता है. अगले वर्ष यह पुरूषोत्तम मास रहेगा. इसलिए इस बार पिछले वर्ष की तुलना में गणेशोत्सव करीब पखवाडा भर पहले आ रहा है. आगामी 27 अगस्त को गणपति धूमधाम से घर- घर और सार्वजनिक मंडलों में विराजेंगे.
* अभी तय नहीं हुई कार्यकारिणी
अमरावती के अनेक गणेश मंडल शतायुषी हो चुके हैं. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की राह पर चलते हुए सार्वजनिक गणेशोत्सव का प्रारंभ करनेवाले परकोटे के भीतर के लक्ष्मीकांत मंडल, आजाद हिन्द मंडल, नीलकंठ मंडल, आदर्श, बजरंग, तारखेडा के साथ ही राजापेठ, खापर्डे बगीचा, श्रीकृष्ण पेठ के प्रमुख मंडलों की झांकियां पिछले दशकभर में भाविकाेंं को आकृष्ट करने, गणेश भक्ति में सराबोर करने में सफल रही है. ऐसे में इन मंडल के पदाधिकारियों से सांध्य दैनिक अमरावती मंंडल ने चर्चा की तो फिलहाल नई कार्यकारिणी और झांकियां तय होना शेष रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि आगामी रविवार देवशयनी एकादशी पर बैठक होगी और उसमें इस वर्ष के देखावें पर भी चर्चा होगी. यह भी गौरतलब है कि अनेक मंडलों में भव्य दिव्य स्थापना शोभायात्रा निकाली जाती है. उसके लोकनृत्य व ढोल पथक की तैयारियां भी महीना भर पहले से प्रारंभ हो जाती है.
* बारिश की संभावना अधिक
विदर्भ में सितंबर तक मानसून की बरसात, कम अधिक प्रमाण में होती है. ऐसे में अगस्त माह के अंत में आ रहे गणेशोत्सव में इस बार बरसात की संभावना अधिक रहने की जानकारी प्रसिध्द मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी. उन्होंने बताया कि निश्चित ही अनुमान के अनुसार इस बार अगस्त तक बरसात का सीजन रहनेवाला है. उन्होंने गणेश पंडालों को बरसात की संभावना के अनुरूप तैयार करने की सलाह सार्वजनिक मंडलों को दी है.
* इलेक्शन इयर, रहेगी रेलचेल
सर्वोच्च न्यायालय ने स्थानीय निकाय चुनावों का रास्ता साफ कर रखा है. शासन प्रशासन स्तर पर भी चुनाव की प्रक्रिया छेड दी गई है. प्रभाग रचना का कार्य चल रहा है. ऐसे में महापालिका और मिनी मंत्रालय के इच्छुक इस बार गणेशोत्सव से लेकर सभी त्यौहारों में सुपर एक्टीव रहने की पूरी संभावना है. अनेक ने गणपति मंडलों को सशर्त चंदा देने से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की आखनी कर लेने का दावा एक जानकार ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि इलेक्शन इयर रहने से कार्यक्रमों, स्पर्धाओं, पुरस्कारों, उपहारों की होड रहेगी. रेलचेल होगी. उसके बाद पखवाडे भर से आनेवाले दुर्गोत्सव में भी यही क्रम रह सकता है.

Back to top button