लाडकी बहन योजना के लिए हमारी निधी दी जा रही है
सामाजिक न्यायमंत्री सिरसाठ ने जताई नाराजी

मुंबई/दि.4 – विधानसभा चुनाव में महायुती के लिए गेम चेंजर साबित हुई लाडकी बहन योजना के लिए सरकार द्बारा विभिन्न विभागों की निधी को महिला व बालकल्या विभाग के खाते को बंद किया जा रहा है ऐसी शिकायते विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से लगातार की जा रही है. और अपने विभाग के कामकाज हेतु निधी कम पडे की बात भी कही जाती है. जिसमें राज्य का सामाजिक न्याय विभाग सबसे अव्वल है वहीं इस समय चल रहे विधानमंडल के पावसाकालीन सत्र के दौरान विधानभवन परिसर में मीडिया के साथ बातचित करते हुए सामाजिक न्यायमंत्री संजय सिरसाठ ने कहा कि उनका महकमा प्रतिमाह लाडली बहन योजना के लिए 410 करोड रुपयों की निधी दे रहा है. जिसकी एवज में उनके महकमे को निधी उपलब्ध कराने का वादा डीपीटीसीएम व वित्तमंत्री अजीत पवार द्बारा किया गया था. परंतु इस वादे को अब तक पुरा नहीं किया गया.





