प्रभात मंडल में कोचर का घर गिरा

सौभाग्य से जनहानि नहीं

* पूर्व नगरसेवक कलोती ने दी उप अभियंता को जानकारी
अमरावती/ दि. 4-जवाहर गेट प्रभाग अंतर्गत रतनभवन के सामने प्रभात मंडल स्थित कोचर का जर्जर मकान गत रात धराशाही हो गया. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. इस मामले में श्रीकांत शर्मा ने पूर्व नगर सेवक विवेक कलोती को फोन किया. कलोती ने उप अभियंता बोरकर को इस बारे में जानकारी दी.
आज सबेरे मनपा झोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त विवेक देशमुख, अतिक्रमण विभाग के प्रमुख कोल्हे, अभियंता सचिन मांडवे और झोन के अभियंता को मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त हिस्सा पूरा ढहा दिया गया. विवेक कलोती ने परकोटे के भीतर इस प्रकार की सौ बरस पुरानी अनेक इमारतें होने का उल्लेख कर स्ट्रक्चरल ऑडिट कर योग्य कार्यवाही का सुझाव भी महापालिका को दिया. उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन शुरू है. शीघ्र ही त्यौहारों का मौसम भी प्रारंभ होना है. ऐसे में महापालिका को कोई हादसा, दुर्घटना टालने की खबरदारी बरतनी चाहिए.

Back to top button