बीजेपी अध्यक्ष धांडे मिले मनपा आयुक्त से

शहर की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा

* डिजिटल लैब, सीसीटीवी, वेलनेस सेंटर मांगा
अमरावती/ दि. 4-बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने महापालिका की नई आयुक्त और प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक से शुभकामना भेंट की. उसी प्रकार शहर की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी की. इस समय डॉ. धांडे के साथ पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व नेता सदन सुनील काले, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष राधा कुरील, पूर्व सभापति सचिन रासने, ललित समधुरकर, राजू कुरील भी उपस्थित थे.
प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से दैनंदिन साफसफाई की दिक्कते, अनुबंध में फागिंग और फवारे की व्यवस्था न होने, कुत्तो की बढती आबादी, महिला सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम, सीसीटीवी और अन्य विषयों पर चर्चा की. उसी प्रकार शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने हेल्थ वेलनेस सेंटर पूर्ण क्षमता से प्रारंभ करने, अस्पतालों की सुविधाएं देने, दवाईयों की सप्लाई नियमित रखने तथा विद्यार्थियों की सुविधाओं के बारे में भी मनपा आयुक्त से चर्चा की गई.
बीजेपी नेताओं ने 50 इ बसें शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए फालोअप लेने, बजट में घोषित महिला बचत गट के मॉल का निर्माण एवं अमृत योजना अंतर्गत 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के विषय में भी चर्चा की. आयुक्त सोम्या शर्मा चांडक ने स्वच्छता और अन्य कामों पर प्रगति रहने की जानकारी दी. ज्वलंत विषयों पर भी शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया. शिष्टमंडल ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सेे सभी प्रकल्पों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित करने कहा.

Back to top button