वाहन चोर धराया

अन्य प्रकरण भी होंगे उजागर

अमरावती/ दि. 4-अपराध शाखा ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी मनीष माहुलकर को बेलपुरा से हिरासत में लिया. आरोपी से दुपहिया एम.एच. 27/ एम-1144 जब्त की गई. आरोपी से चोरी गये अन्य वाहन के बारे में भी जानकारी उजागर हो सकती है.ऐसा विश्वास निरीक्षक सीमा दातालकर ने व्यक्त किया है.
आरोपी से जब्त हीरोहोंडा स्प्लैंडर यह दुपहिया शुक्रवार बाजार परिसर से चुराई गई थी. इस बारे में राहुल नगर ईटभट्टी परिसर के रहनेवाले और एसटी चालक दिलीप भरडे की शिकायत फे्रेजरपुरा थाने में दर्ज है. आरोपी दबोचने की यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उप आयुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की श्रीमती सीमा दातालकर के नेतृत्व में हे.कॉ. मंगेश लोखंडे, मंगेश परिमल, शैलेन्द्र अर्डक, कॉस्टेबल लखन खुशराज, रूपेश काले, मयुर बोरेकर ने की है.

Back to top button