लॉयन्स क्लब अचलपुर की नई कार्यकारिणी का पदग्रहण आज

परतवाड़ा/दि.5-लॉयन्स इंटरनेशनल लायन्स क्लब अचलपुर की नई कार्यकारिणी 2025-25 के लिए चयन किया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉ.पंकज ए.शर्मा, सचिव लॉ.स्वप्नील ए.सुराणा इनका शपथविधी समारोह शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 की शाम को 7.30 बजे परतवाड़ा के अंबिका लॉयन्स धारणी रोड यहां संपन्न होने जा रहा है. इस समारोह में लॉ.संदीप खंडेलवाल, पूर्व डिस्ट्रीक गर्व्हनर इनके हस्ते शपथविधी संपन्न होने जा रहा है. लॉ.राजा किंगरानी (प्रादेशिक अध्यक्ष, लम्बोदर) इंडक्शन ऑफिसर के तौर पर सहभागी होगे. लॉ.राजेश चंदनपट (झोन चेअरपर्सन, झोन राजेश) इनकी उपस्थिती में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन लॉ.मनीष खंडेलवाल, सचिव लॉ.सागरसिंग चौहान व कोषाध्यक्ष लॉ.भारत अग्रवाल ने किया है. लॉयन्स क्लब के सभी सदस्यों, नागरिक व मान्यवरों से इस समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button