युवा स्वाभिमानियों ने की वारकरियों की सेवा

अकोली स्टेशन पर साबूदाना खिचडी व फल वितरण किया

अमरावती/दि.5– अपने आराध्य पांडुरंग के दर्शन को संजोए पूरे देश का वारकरी समाज अपने आराध्य पांडुरंग के चरणों में शीश नवाने के लिए कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पंढरीवारी जाता है. जिसके तहत जहां कई भक्त पांडुरंग माऊली के दर्शन हेतु चंद्रभागा की धारा के किनारे कई मील की दूरी तय करते हुए पैदल चलते हैं. वहीं कई वारकरी ट्रेन अथवा बस से पंढरपुर जाते है. इसी के तहत गत रोज अकोली परिसर स्थित नया अमरावती रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन द्वारा पंढरीवारी के लिए रवाना हुईं. जिसके जरिए सैकडों वारकरी जय हरि विठ्ठल का उद्घोष करते हुए पंढरपुर के लिए रवाना हुए. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा जिले पूर्व सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नया अमरावती रेलवे स्टेशन पर वारकरियों का स्वागत करते हुए उन्हें साबुदाना खिचडी व फल वितरित किए. इस अवसर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा ने विशेष ट्रेन के जरिए पंढरपुर जा रहे सभी वारकरियों को अपने हाथों से नाश्ता वितरित किया. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी मार्गदर्शक सुनील राणा, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, मनपा के पूर्व सभागृह नेता सुनील काले, युवा स्वाभिमान पार्टी शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, कार्यकारी अध्यक्ष सचिन भेंडे, देवा शेंडे, पूर्व पार्षद सुमति ढोके व चंदा लांडे के साथ ही भाजपा, युवा स्वाभिमान पार्टी एवं सचिन भेंडे मित्र परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इन सभी ने रामकृष्ण हरि, पांडुरंग माऊली के नारों के साथ वारकरियों को पंढरपुर हेतु विदा किया.

Back to top button