राकांपा प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त सौम्या शर्मा से की भेंट

अमरावती/दि.5-अमरावती महानगर पालिका की नवनियुक्त मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा (चांडक ) ने हाल ही में पदभार संभालते हुए अपने सक्रिय कामकाज की शुरुआत भी की है. राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अमरावती शहर के प्रतिनिधिमंडल ने 4 जुलाई को मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा से भेंट कर विविध विषयों पर संवाद किया. अमरावती नगरी को आईएएस श्रेणी की महिला आयुक्त मिलने पर राष्ट्रवादी केशहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया. इस अवसर पर पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, रीना नंदा, पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, भूषण बनसोड, मंगेश मनोहर, जयश्री मोरे, पूर्व नगरसेविका ममता आवारे, सपना ठाकुर तथा राष्ट्रवादी के जितेंद्रसिंह ठाकुर, राष्ट्रवादी युवक काँग्र ेस के शहर अध्यक्ष ऋतुराज राऊत, राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस के शहराध्यक्ष संकेत बोके आदि पदाधिकारी व सहयोगी उपस्थित थे. इस समय राष्ट्रवादी के प्रतिनिधिमंडल ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा से बातचीत दौरान अमरावती शहर को स्वच्छ, हरित व सुंदर बनाने के साथही शहर में बुनियादी सुविधाओं की पूर्तता करने संदर्भ में अनेक विषयों पर चर्चा की. इस समय राकांपा के प्रवीण भोरे, योगेश सवई, आनंद मिश्रा, निलेश शर्मा सहित राकांपा के पदाधिकारी और सहयोगी बडी संख्या में उपस्थित थे.





