क्राइम ब्रांच ने पुलिस रिकार्ड पर रहा दुपहिया चोर पकडा

अमरावती/ दि.5– क्राइम ब्रांच के दल में कुख्यात चोर को पकडकर उसके पास से फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई दुपहिया जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बेलपुरा निवासी मनीष ईश्वरदास माहुलकर (25) है. शुक्रवार 4 जुलाई को यह कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक राहुल नगर निवासी दिलीप ज्ञानेश्वर भरडे (56) नामक व्यक्ति की दुपहिया क्रमांक एमएच 27/एम 1144 यह 20 जून को शुक्रवार बाजार परिसर से चोरी हो गई थी. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. क्राइम ब्रांच का दल भी जांच कर रहा था. जांच में मनीष माहुलकर ने दुपहिया चुराई रहने का पता चला. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. इसके मुताबिक पुलिस ने वाहन जब्त किया. मनीष माहुलकर पुलिस रिकार्ड का आरोपी है. उसके खिलाफ राजापेठ थाने में मामले दर्ज है. इस कारण उससे और भी मामले उजागर होने की संभावना है. यह कार्रवाई क्राईम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व में मंगेश लोखंडे, मंगेश परिमल, शैलेंद्र अर्डक, लखन खुशराज, रूपेश काले, मयूर बोरेकर ने की.





