शहर में 4 से 6 जुलाई तक विधायक चषक महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा

विदर्भस्तरिय पुरुष व महिला कबड्डी का आज शाम होगा औपचारिक उद्घाटन

* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी, विभागीय क्रीडा संकुल में चल रहा आयोजन
अमरावती /दि.5- अ‍ॅम्युचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया व कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ संघ (नागपुर) की मान्यता प्राप्त रहनेवाले अमरावती महानगर कबड्डी संघ एसोशिएशन द्वारा अमरावती में 4 से 6 जुलाई तक विधायक चषक 71 वीं विदर्भ राज्य अजिंक्यपद वरिष्ठ गट पुरुष व महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्थानीय विभागीय क्रीडा संकूल में 4 जुलाई से शुरु हुई इस राज्यस्तरिय कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन आज 5 जुलाई को शाम 6 बजे विधान मंडल आश्वासन समिति के अध्यक्ष एवं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के हाथो किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में अमरावती महानगर कबड्डी संघ एसो. द्वारा दी गई.
विभागीय क्रीडा संकूल के सभागार में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में अ‍ॅम्युचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ए. उसी रेड्डी, कबड्डी एसो. विदर्भ संघ के सचिव प्रदीपसिंह ठाकुर, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष सतीश इखार तथा अमरावती महानगर कबड्डी संघ के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने व नितिन सराफ एवं सहसचिव शरद गढीकर द्वारा बताया गया कि, इस आयोजन के औपचारिक उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, पूर्व सांसद व विदर्भ कबड्डी एसो. के अध्यक्ष रामदास तडस, क्रीडा उपसंचालक शेखर पाटिल, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सहसंयोजक शेखर भोयर, ओलंपिक एसो. के सदस्य एड. प्रशांत देशपांडे व पूर्व पार्षद वसंत साऊरकर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस आयोजन का पुरस्कार वितरण समारोह कल रविवार 6 जुलाई को शाम 6 बजे होगा. इस समय मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, मोर्शी के विधायक उमेश यावलकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भाजपा के शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे व जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
इस पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, 4 से 6 जुलाई तक चलनेवाली इस कबड्डी स्पर्धा के जरिए ही विदर्भ के कबड्डी संघ का चयन किया जाएगा, जो आगामी दिनों में चंदीगढ में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा में विदर्भ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा. इस समय यह भी बताया गया कि, अमरावती में आयोजित 71 वीं विदर्भ राज्य अजिंक्यपद वरिष्ठ गट पुरुष व महिला कबड्डी स्पर्धा में समूचे विदर्भ क्षेत्र से पुरुषों के 15 तथा महिलाओं के 13 कबड्डी संघ हिस्सा लेंगे. जिसके तहत जहां मनपा क्षेत्र रहनेवाले जिलो से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के दो-दो दल आमंत्रित है. वहीं पालिका क्षेत्र रहनेवाले जिलो से महिला व पुरुषों के एक-एक दल आए हुए है. इन सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले विभागीय क्रीडा संकुल में खेले जा रहे है और बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाली टीमों के सर्वोत्कृष्ठ खिलाडियों में से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए महिला व पुरुष टीमों हेतु खिलाडियों का चयन किया जाएगा.
* जीतू ठाकुर का कबड्डी एसो. है फर्जी व बोगस
– फर्जीवाडे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का घसीटेंगे कोर्ट में
– कबड्डी फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ए. उसी रेड्डी ने किया दावा
इस पत्रवार्ता के दौरान अ‍ॅम्युचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ए. उसी रेड्डी ने विविध राज्यों के उच्च न्यायालयों तथा देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि, अमरावती से वास्ता रखनेवाले जीतू ठाकुर जिस कबड्डी संगठन का प्रतिनिधित्व करते है, उस कबड्डी संगठन की कोई कानूनी वैधता व मान्यता ही नहीं है. ऐसे में उस कबड्डी संगठन को पूरी तरह से फर्जी व बोगस कहा जा सकता है. साथ ही उस कबड्डी संगठन द्वारा ली जानेवाली कबड्डी स्पर्धाओं का भी कोई औचित्य व महत्व नहीं है. इस समय अ‍ॅम्युचर कबड्डी फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रेड्डी ने यह भी बताया कि, दोनों कबड्डी संगठनों के बीच लंबे समय से वैधता व मान्यता को लेकर कानूनी लडाई चल रही है. इसके बावजूद जीतू ठाकुर ने अमरावती में राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया था. जिसके दो दिन बाद ही अदालत ने अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जीतू ठाकुर के कबड्डी संगठन को अवैध करार दे दिया. ऐसे में उस राष्ट्रीय स्पर्धा एवं उसमें बाटे गए प्रमाणपत्रों व पदकों का कोई औचित्य ही नहीं बचा है. इस पत्रवार्ता में अ‍ॅम्युचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ए. उसी रेड्डी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में यह भी कहा कि कबड्डी के नाम पर जीतू ठाकुर ने अच्छा-खासा फर्जीवाडा मचा रखा है. जिसके चलते अब इसके लिए भी जीतू ठाकुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में भी घसीटा जाएगा.
* स्थानीय सांसद व विधायकों की अनदेखी पर तपी पत्रवार्ता
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती महानगर कबड्डी संघ एसो. द्वारा आयोजित विदर्भस्तरिय कबड्डी स्पर्धा की निमंत्रण पत्रिका में केवल भाजपा से जुडे सांसद, पूर्व सांसदोें, विधायकों व अन्य नेताओं के नामों का समावेश है. ऐसे में अमरावती जिले के कांग्रेसी सांसद बलवंत वानखडे, अमरावती की राकांपा विधायक सुलभा खोडके, दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, धीरज लिंगाडे व किरण सरनाईक का नामोल्लेख नहीं रहने को लेकर पत्रवार्ता में उपस्थित मीडिया कर्मियों ने आयोजकों से जमकर सवाल-जवाब किए. जिसके चलते कुछ देर तो आयोजक अपनी बगलें झांकने लगे. साथ ही बाद में यह कहते हुए टालमटोल करने का प्रयास किया गया कि, आयोजकों ने इन सभी लोगों से भी आयोजन में शामिल होने हेतु संपर्क किया था. परंतु इनमें से अधिकांश ने इस आयोजन के लिए समय देने में असमर्थता जताई. जिसके चलते उनके नामों का उल्लेख नहीं किया गया. वहीं इस जवाब से असंतुष्ट मीडिया कर्मियों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि, कबड्डी संगठनों के बीच चल रही आपसी वर्चस्व की लडाई में स्थानीय स्तर की राजनीति भी हावी हो रही है. जिससे आयोजकों ने साफ तौर पर इंकार किया. हालांकि इसे लेकर पत्रवार्ता में वातावरण थोडा तनातनी वाला हो गया था.

Back to top button