पूर्णा प्रकल्प के खोलने पडे दो गेट
तटीय भागों को किया सतर्क

* 6.61 दलघमी पानी का विसर्ग
चांदुर बाजार/ दि. 5- इस सीजन में पहली बार जिले के किसी बांध के गेट खोलने पडे हैं. अन्यथा पिछले जून माह तक तो जिले में बारिश की 33% कमी महसूस की जा रही थी. चांदुर बाजार तहसील के पूर्णा मध्यम प्रकल्प विश्रोली के 9 में से 2 दरवाजे 5-5 सेंमी खोले जाने की जानकारी जल संपदा विभाग ने दी.
उन्होंने बताया कि बांध की क्षमता और स्थिति के कारण 6.61 दलघमी पानी छोडा जा रहा है. तटीय भागों को होशियार कर दिया गया है. यह भी बताया गया कि बांध में कैचमेंट एरिया से पानी बढने पर और दरवाजे भी खोले जा सकते हैं. इसलिए तटीय क्षेत्र के लोग और किसान होशियार रहें. उल्लेखनीय है कि बांध जल निकासी का नजारा बडा विहंगम और दर्शनीय लगता है. विश्रोली बांध का यह दृश्य देखने पर्यटक उमड रहे हैं.





