दोनों आरोपियों का तीन दिन बढा पुलिस रिमांड
एएसआय अब्दुल कलाम हत्याकांड

अमरावती/ दि.5 – सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर (54) हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपी का पुलिस रिमांड आज शनिवार 5 जुलाई को समाप्त होने पर गाडगे नगर पुलिस के दल ने उन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया. मामले की जांच जारी रहते और इस सनसनीखेज घटना में अनेक मुद्दों का खुलासा होना शेष रहने से पुलिस ने आरोपियों का रिमांड बढाने का अनुरोध न्यायालय से किया. न्यायालय ने दलीले सुनने के बाद आरोपियों की पुलिस हिरासत अवधि तीन दिन बढा दी है.
बता दें कि एएसआई अब्दुल कलाम हत्याकांड में पुलिस ने जीयान उद्दीन और आवेज खान को घटनावाले दिन 28 जून को गिरफ्तार कर लिया था. तिसरा आरोपी फाजील खान चोटील रहने से अभी भी अस्पताल में है. रविवार 29 जून को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस के तगडे बंदोबस्त में न्यायालय में पेश कर 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में लिया गया था. शहर के इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच 5 पुलिस अधिकारियों द्बारा की जा रही है. इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां संभव है. दोनों आरोपियों का शनिवार 5 जुलाई को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर गाडगे नगर पुलिस ने उन्हेें पुलिस बंदोबस्त में न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने हिरासत अवधि बढाने का अनुरोध न्यायालय से किया. दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों की तीन दिन पुलिस हिरासत अवधि बढाकर दी है.





