पश्चिमी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर भी दिया जाए ध्यान

विधायक खोडके दंपति को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती /दि.5- शहर के पश्चिमी क्षेत्र के रिहायशी इलाको में विगत लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जबकि संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार समानता के अधिकार के तहत इस क्षेत्र को भी समुचित विकास का लाभ मिलना अपेक्षित है. अत: स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते इस क्षेत्र के विकास की ओर भी ध्यान दिया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन पश्चिमी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा स्थानीय विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, इतवारा बाजार से नागपुरी गेट तक उडानपुल के अधूरे पडे निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए, डिप्टी ग्राऊंड पर हॉकी स्टेडीयम की स्थापना हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जाए, हबीब नगर से लालखडी व रजा नगर तक नाले की सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए, वलगांव रोड धर्म काटा से नवसारी रिंग रोड तक सडक का निर्माण किया जाए, लालखडी मार्ग के चौडाईकरण हेतु ध्वस्त किए गए मकानों में रहनेवाले नागरिकों के पुनर्वसन की व्यवस्था की जाए, नूर नगर में मनपा की आरक्षित भूमि पर सार्वजनिक उद्यान का विकास किया जाए, अविकसित बस्तियों में सडक व नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण हो, वलगांव, कामुंजा, कुंड व सुकली आदि क्षेत्रों से ग्रीन जोन हटाने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया शुरु की जाए तथा मुस्लिम समुदाय की बढती आबादी के मद्देनजर कब्रस्तान हेतु आरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर कब्रस्तान को शीघ्र शुरु किया जाए.
यह ज्ञापन सौंपते समय अ. रफिक, इमरान अशरफी, नदीम अहमद, फारुखभाई, इर्शादभाई वेल्डींग, फहीम अहमद, इलियास पठान, मतीन राज, रिजवान पेंटर, नजीम शेख, आसिफभाई, फैजान खान, अनिक अहमद, भुरुभाई, हाफिज जुवेर, अर्शदभाई, शोएब पहलवान, मो. जुनेद, युनूस सौदागर, आरिफ सौदागर, शेख फकरु, अशफाकभाई, रफिकभाई, आरिफभाई, शमीम ड्राइवर, अ. रहेमान व जाकीर बबलू सहित मुस्लिम लीग व युथ लीग के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button