मीसा पेन्शनधारकों का विधायक वानखडे के हाथों सत्कार

सीएम फडणवीस के हस्ताक्षर वाला सम्मानपत्र देकर किया गौरव

अमरावती/दि.5 – समूचे देश पर आपातकाल लादते हुए नागरिकों के अधिकारों का हनन करनेवाली घटना के हाल ही में 50 वर्ष पूरे हुए. इस निमित्त तिवसा तहसील अंतर्गत आपातकाल के दौरान कारावास भुगतने वाले मीसा पेन्शनधारकों का तिवसा तहसील कार्यालय में क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर सभी मीसा कैदियों को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ताक्षर वाला सम्मानपत्र प्रदान कर उनका आदर व स्वागत किया गया. इस अवसर पर तहसीलदार मयूर कलसे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, पार्षद अनिल थुल, तहसील अध्यक्ष सागर शिंगाणे, पूर्व तहसील अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे व शहराध्यक्ष अजय गुल्हाने प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस समय सम्मान स्वीकार करनेवाले गणमान्यों में सुदाम शंकर कावरे, धनराज माणिकराव आमले, गोपाल मारोतराव पचारे, विठ्ठल किसन पोकले, सुधाकर अमृतराव चेरडे, रमेश जनार्दन बिंड, सुलोचना रामदास पत्रे, कुसूम रुद्राप्पा सहारकर, विमला आबाराव काले, विद्या सुरेश मस्करे, भीमराव मारोतराव मेश्राम, रुख्माई रामचंद्र चिरडे व मीरा शरद दरणे का समावेश रहा. इन सभी मीसा पेन्शनधारकों के साथ विधायक राजेश वानखडे ने प्रेमपूर्वक संवाद साधा और प्रशासन के साथ कोई भी समस्या रहने पर त्वरीत संपर्क करने हेतु कहा.

Back to top button