साढे 75 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ युवक गिरफ्तार
नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

* दुपहिया सहित 4.78 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/ दि.7 – नागपुरी गेट पुलिस ने रविवार 6 जुलाई को पाटीपुरा क्षेत्र में जाल बिछाकर एक युवक के पास से 75.690 ग्राम एमडी ड्रग्ज जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. दुपहिया वाहन सहित 4 लाख 78 हजार 450रुपए का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पाटीपुरा निवासी इमरान खान उर्फ इम्मु हैं.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार को गोपनिय जानकारी मिली थी कि इमरान खान पाटीपुरा स्थित अपने घर के पास एमएच 27 – बीएन – 2767 क्रमांक की दुपहिया पर बैठा है और उस दुपहिया की डिक्की में एमडी ड्रग्ज है. इस जानकारी के आधार पर दुय्यम निरीक्षक जनार्दन सालुंके , उपनिरीक्षक विधाते, एएसआई रहमद अली, हेड काँस्टेबल संतोष यादव, दानिश शेख, सागर पंडित, राहूल रोडे के दल ने अपरांत 4 बजे के दौरान पाटीपुरा पहुंचकर इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से दुपहिया सहित 75.690 ग्राम ड्रग्ज जब्त की है. जिसकी किमत 4 लाख 78 हजार 450 रुपए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.





