राम कृष्ण हरी, विठ्ठल रुक्माई और संतों के उद्घोष से भक्तिमय हुआ परिसर
धामणगांव में आषाढी वारी उपलक्ष्य में रिंगण व दिंडी समारोह

* छात्र-छात्राओं की वेशभुषा ने मोहा
धामणगांव रेलवे/दि.7-स्थानीय जुुना धामणगांव में आषाढी वारी निमित्त रिंगण समारोह और दिंडी का आयोजन किया गया. संत तुकाराम महाराज, संत नामदेव महाराज, संत जनाबाई, संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत सोयराबाई, संत गोरा कुंभार, संत चोखामेळा इन संतों ने शुरु की वारी यानी भक्ति की गंगा. इस भक्ति में सभी वारकरी भुख-प्यास भूलकर प्रभु भक्ति में मग्न होते है. विठ्ठल दर्शन की इसी आस के साथ डॉ. एम के.पवार शैक्षणिक संकुल में आयोजित दिंडी में स्कूल के कक्षा 1 से 6 वीं छात्र वारकरी बनकर शामिल हुए थे. तथा छात्राओं ने तुलसाबाई, कलसाबाई की वेशभुषा की थी. आरंभ में दिंडी का पूजन समन्वयक जया केने व उपप्राचार्य दीप्ती हांडे के हाथों किया गया. सभी विद्यार्थी हाथ में केसरी पताका लेकर राम कृष्ण हरी, विठ्ठल रुक्माई, विठोबा रखुमाई, ज्ञानोबा तुकाराम… उद्घोष से दिंडी ने संपूर्ण परिसर में भ्रमण किया. इस दिंडी में सभी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मचारी सहित छात्र और पालक सहभागी हुए थे.
दिंडी समारोह के बाद रिंगण समारोह हुआ. संत ज्ञानेश्वर माऊली, संत तुकाराम महाराज की पालकी का रिंगण समारोह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. रिंगण समारोह का आयोजन ग्रामगीताचार्य हनुमंत ठाकरे ने किया. उन्होंने आषाढी वारी का महत्व समझाया. रिंगण समारोह के पश्चात महाआरती की गई.





