दो बाईक की टक्कर में युवक की मौत, तीन युवतियां घायल
मोर्शी- सिंभोरा मार्ग के नशिदपुर फाटा की घटना

मोर्शी/ दि.7 – मोर्शी से सिंभोरा मार्ग पर स्थित नशीदपुर फाटा के पास मोटरसाईकिल व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में एक 23 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक गर्भवती महिला सहित दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई. रविवार 6 जुलाई की शाम यह घटना घटित हुई. तिनों जख्मी युवतियों को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक युवक का नाम अंतोरा निवासी नकुल राजेश नवले (23) है.
जानकारी के मुताबिक वरूड निवासी करिश्मा भिमराव रामटेके (32), अमरावती निवासी महिमा प्रदीप भोकरे (25) और ब्रम्हाणवाडा भगत निवासी दिपाली हरीदास पाटिल (23) यह इसाफ बैेंक मोर्शी में कार्यरत है. यह तिनों सहेली रविवार को छूट्टी रहने से अपनी स्कूटी क्रमांक एमएच 27/ डीयू-6509 से अप्परवर्धा बांध देखने के लिए गए थे. वापस लौटते समय नकूल राजेश नवले 23 नामक युवक अपनी मोटल साइकिल क्रमांक एमएच 27/एपी- 2765 पर सवार होकर अंतोरा जा रहा था. नशीतपुर फाटा के पास दोनों दुपहिया की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में नकुल नवले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि तिनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता तानाजी युवा बहुउद्देशिय संस्था के अध्यक्ष राहुल पंडागरे, रवि परतेती , श्याम मोरे, यश पांडे, अभिषेक झोड, तेजस नागले ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक व घायलों को इरफानभाई की एंबुलंस से मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद तिनों घायलों को अमरावती रेफर किया गया है. मामले की जांच मोर्शी पुलिस आगे कर रही है.





