जय हरी विठ्ठल… से गूंज उठे विठ्ठल मंदिर

अंबागेट के विठ्ठल मंदिर में सुबह हुआ दूग्धाभिषेक

* भक्तों ने फूलमाला व तुलसी की मालाएं की अर्पित
अमरावती/ दि.7 – रविवार 6 जुलाई को आषाढी एकादसी निमित्त सर्वत्र विठ्ठल नाम का जयघोष रहा. शहर के विठ्ठल मंदिरो में सुबह से ही भाविको की भीड उमडी हुई थी. अंबागेट के भीतर स्थित विठ्ठल मंदिर में सुबह दूग्धाभिषेक किए गए. फूलमालाएं व तुलसी की माला अर्पित की गई. यह पुरातन और विख्यात मंदिर होने से यहां भाविकों का रेला उमडा. जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे सभी का समावेश रहा. मंदिर के ट्रस्टियों ने भाविकों के लिए दर्शन-पूजन की सुंदर व्यवस्था की थी. कतारबद्ध होकर दर्शन लेने के उपरांत युवा भाविकों ने मंदिर में भगवान विठ्ठल- रुक्माई के साथ अपनी सेल्फी भी खिंची. ललाट पर विठ्ठल के खास तिलक अंकित करवाएं. जय हरि विठ्ठल और माऊली का जयघोष सर्वत्र रहा. इसी प्रकार परकोटे के भीतर के सभी मंदिरो में पूजा- अर्चना व दर्शन की रेलचेल रही. राधाकृष्ण मंदिर में राधाकृष्ण सेवा समिति ने भगवान राधाकृष्ण को विठ्ठल व रुक्माई का श्याम वर्ण स्वरुप देकर सोने के भव्य मुकुट धारण करवाएं थे. नौका विहार करते भगवान की झांकी का विलोबनीय आयोजन रहा. जिसके दर्शन करने सैंकडो की संख्या में महिलाओं और पुरुष उमडे थे. ओम जय जगदीश हरे की आरती के साथ पंडित संजय शर्मा ने आज की देवशयनी एकादशी का महत्व बताया.
* पूर्व महापौर विलास इंगोले व बबलू शेखावत ने की आरती
विठ्ठल मंदिर में सुबह पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पार्षद संजय शिरभाीते, मनोज भेले, सुरेश रतावा आदि ने आरती कर प्रसाद का भी वितरण किया.
* शाईन हेल्थ क्लब ने निकाली दिंडी
आषाढी एकादशई के पावन पर्व पर शाईन हेल्थ क्लब में भक्तिमय दिंडी निकली. योगा और झुंबा करनेवाली महिलाओं ने शरीर के साथ मन प्रसन्न करनेवाला अनुभव लेते हुए विठ्ठल-विठ्ठल के जयघोष में उत्साह के साथ दिंडी निकाली.

Back to top button