अमरावती जिले में ज्वारी की खरीदी तत्काल शुरू करें

पालकमंत्री बावनकुले का सांसद बलवंत वानखडे को पणन विभाग की बैठक लेकर खरीदी शुरू करने का आश्वासन

अमरावती/ दि.7-अमरावती जिले में रबी सत्र में अधिकांश किसानों ने ज्वारी का उत्पादन लिया था. रबी सत्र अच्छा रहने से ज्वारी बेचने के लिए ज्वारी उत्पादक किसानों ने जिला मार्केटिंग फेडरेशन के पास रजिस्ट्रेशन किया था. लेकिन खरीदी प्रक्रिया शुरू न होने से ज्वारी उत्पादक किसानों ने सांसद बलवंत वानखडे से मुलाकात कर ज्वारी की खरीदी शुरू करने की मांग की.
सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से नागपुर के कार्यालय में प्रत्यक्ष भेंट देकर किसानों द्वारा पंजीयन की गई ज्वारी खरीदी तत्काल शुरू करने बाबत लिखित पत्र देकर मांग की. पालकमंत्री ने जल्द ही पणन विभाग के सचिव के साथ मुंबई में बैठक लेकर खरीदी शुरू करने का आश्वासन दिया है.

Back to top button