राजस्थानी मेधा का सुंदर, शानदार,स्नेहिल सत्कार

अमरावती– राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सत्कार समारोह की चित्रमय झलकियां. शानदार समारोह में अभिभावकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक आयएएस और सीपी अरविंद चावरिया आईपीएस, अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल मूंधडा, लप्पीसेठ जाजोदिया, कमलकिशोर मालानी, गोपाल चांडक, रामेश्वर गग्गड, पं. देवदत्त शर्मा के हाथों सम्मान ग्रहण करते विद्यार्थी. (सभी फोटो शुभम अग्रवाल)

Back to top button