अल्पसंख्यक लडकियों के लिए स्टडी सेंटर की मंजूरी

विधायक संजय खोडके ने दी स्वीकृति

अमरावती/ दि. 7– अल्पसंख्यंक समाज की लडकियों के लिए शैक्षणिक सहयोग का नया द्बार खुलने जा रहा है. विधायक संजय खोडके ने एकेडमिक हाईस्कूल में अभ्यासिका शुरू करने की घोषणा कर दी है. विधायक खोडके से यह मांग की गई. सर्वश्री अबरार अहमद साबिर, एड. शोएब खान, गाजी जहरोश, साबीर पहलवान, नदीम मुल्ला, सै. साबीर, बबलू अंपायर, फारूक मंडप, साजन कुरेशी, नईमभाई, सना ठेकेदार, मोइन खान, काशिफ परेवाला, सनाउल्लाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. विषय की गंभीरता देख विधायक संजय खोडके ने डीपीसी फंड से नवीनपूर्ण योजना अंतर्गत स्वीकृति दी है. स्टडी सेंटर शीघ्र कार्यान्वित होगा. यह कदम क्षेत्र में शिक्षा और सशक्तिकरण को बढावा देने की शिक्षा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है.

Back to top button