बारिश की झडी, सुखी हुए सभी, विठ्ठल की आराधना फलदायी

अमरावती/दि.7- रविवार को आषाढी एकादशी पर पंढरीनाथ विठ्ठल भगवान की पूजा अर्चना होते ही संभाग के अधिकांश भागों में बारिश की इस सीजन की पहली झडी लगी. जिससे चहुओर आल्हाददायक वातावरण बना. उसी की चित्रमय झलकियां दर्शाते हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने खींचे हैं. जिनमें बरी बारिश में रेनकोट पहनकर अपनी यातायात सुचारू करने की ड्यूटी निभाते सिपाही भी दिखाई पड रहे हैं. वहीं बरसात के बावजूद शाला में हाजरी लगाकर लौटते बच्चे और युवक-युवतियां.

Back to top button