पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का आज शाम शिवसेना में प्रवेश
लगभग 150 समर्थकों के साथ गुप्ता पहुंचे मुंबई

* आज शाम डेप्युटी सीएम शिंदे के हाथों थामेंगे ‘भगवा’
अमरावती /दि.7- अमरावती के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता आज शाम डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में अपने समर्थकों सहित प्रवेश करने जा रहे है. जिसके लिए अपने करीब 150 समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता मुंबई पहुंच चुके है. जहां पर आज शाम जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों का शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना में अधिकारिक तौर पर प्रवेश होगा.
बता दें कि, विगत करीब चार दशकों से राजनीति में सक्रिय रहनेवाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता किसी समय अमरावती शहर सहित जिले में भारतीय जनता पार्टी का सबसे प्रमुख चेहरा हुआ करते थे. दो बार अमरावती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने विधान परिषद में भी दो बार निर्वाचित होकर लगातार 12 वर्षों तक भाजपा का प्रतिनिधित्व किया था. परंतु इसके बाद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की स्थानीय स्तर पर भाजपा के साथ दुरियां बननी शुरु हुई और वे राजनीतिक हाशीए पर चले गए. वहीं विगत विधानसभा चुनाव में जगदीश गुप्ता ने खुद के लिए भाजपा की टिकट मांगने के साथ ही खुद को टिकट नहीं मिलने पर महायुति प्रत्याशी के खिलाफ दावेदारी ठोंक दी थी. ऐसे में इसे पार्टी के खिलाफ बगावत मानते हुए पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों को भाजपा ने पार्टी से निष्कासीत करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद से ही पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता अपने लिए नई राजनीतिक जमीन की तलाश में जुट गए थे. इसी दौरान डेप्युटी सीएम शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना के कुछ नेताओं के साथ संपर्क में आने के चलते पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों के शिंदे सेना में प्रवेश की संभावनाएं बननी शुरु हुई थी.
याद दिला दें कि, इससे पहले जब अमरावती में शिंदे सेना का संभागस्तरिय पदाधिकारी सम्मेलन हुआ था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए खुद डेप्युटी सीएम शिंदे अमरावती आए थे, तो उसी समय पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व उनके समर्थकों का शिंदे सेना में प्रवेश होना लगभग तय हो गया था. जो किसी कारण के चलते स्थगित हो गया. हालांकि इसके बावजूद पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता और शिंदे सेना के नेताओं के बीच लगातार संपर्क जारी रहा और गुप्ता के शिंदे सेना में प्रवेश की अटकले भी लगाई जाती रही. जिन पर अब विराम लगने जा रहा है. क्योंकि, आज शाम पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता अपने सैकडों समर्थकों के साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने जा रहे है.

* कल शाम ही नागपुर एअरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए गुप्ता
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता गत रोज दोपहर ही अमरावती से नागपुर के लिए रवाना हुए थे तथा नागपुर एअरपोर्ट से मुंबई के लिए उन्होंने उडान भरी तथा बीती शाम ही पूर्व मंत्री गुप्ता मुंबई पहुंच चुके थे. जहां पर उन्होंने तुरंत ही शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेताओं के साथ संपर्क करते हुए अपने आने की सूचना दी. साथ ही साथ अपने समर्थकों को भी अमरावती से मुंबई रवाना होने के लिए कहा.
* करीब 14 वाहनों से मुंबई रवाना हुए गुप्ता समर्थक
– आज सुबह शिर्डी पहुंचकर किया साईं दर्शन
वहीं दूसरी ओर बीती रात करीब 9 बजे के आसपास 4 बडी बसों तथा 8 से 10 मिनी बसों में सवार होकर लगभग 150 समर्थक मुंबई के लिए रवाना हुए. जिन्होंने आज सुबह शिर्डी पहुंचकर साईंबाबा के दर्शन करने के उपरांत आगे की राह पकडी. इन समर्थकों में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व महापौर नितिन डहाके, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष व पूर्व स्थायी समिति सभापति नितिन चांडक, राजू राठी व विलास रोंघे, मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र पोपली, पूर्व पार्षद मनीष जोशी, सुभाष रत्नपारखी, प्रशांत महाजन, अनिल कडू, चंद्रकांत चौधरी, भास्कर मानमोडे, वासुदेव देऊलकर, कृष्णराव वानखडे, चंदुमल बिल्दानी, शंकर बुटे, दिलीप पोपट, चिखलदरा के पूर्व पार्षद प्रा. डॉ. राजेश जयपुरकर व आनंद बक्षी सहित प्रशांत तायडे, विनोद डागा, सुधीर बोपुलकर, दिलीप झाडे, रविंद्र भुयार, राजकिशोर दायमा, संतोष गुप्ता, अरुण लवणकर, विजय गुप्ता, विजय पांडे, कमल पंजवानी, संदीप पटवा, राजू बिलगये, सुनिलसिंह चौहान, राजेंद्र माहुरे, दीपक खैरकर, मनोहर भारसाकले, प्रकाश डोफे, आशीष खाडेकर, गजानन चौधरी, गंगाराम चौधरी, नीलेश कदम, विनोद शिरसाट, प्रशांत हिवराले, मोहन मिश्रा, संजय देशमुख, कैलाश लड्ढा, राजेश हुतके, नीलेश मोहोड, नीलेश गुप्ता, प्रशांत तायडे, श्याम गावंडे, मुकेश उसरे, प्रमोद पांडे, राधेश्याम गुप्ता, श्यामसुंदर कारेगांवकर, रविंद्र भुयार, संतोष गुप्ता, मंगेश डहाके, सोहनलाल कुरील, विजय गुप्ता, गणेश रेखे, प्रकाश गुप्ता, चंद्रकांत चौधरी, संतोष मिश्रा, चंद्रकांत यादव, किशोर गंगवानी, अशोक जोशी, अनिल चौधरी, गजानन फरकाडे, जयंत देशपांडे, शशांक सुतलार, विनोद आष्टोनकर, भूषण डहाले, अनुराग काले, राजेंद्र राठी, संजय चव्हाण, विजय साखरकर, अनिल वानखडे, रणजितसिंह खमारे, अनिल तराले, कन्हैया बुंदेले, दीपक चव्हाण, रंजन पवार, चंद्रकांत घोगरे, चंद्रकांत उंबरकर, श्यामकांत चौधरी, नंदकिशोर बाचे, विनोद टाकोरे, तेजेंद्र मंजलवार, तनिश लड्ढा, उत्कर्ष साहू, प्रफुल ठवले, आदित्य यादव, जयंत ढोले, करण देशमुख, आशीष राजा, विवेक मिश्रा, यश साहू, नयनसिंह परिहार, रोहन सावरलाल, यश मोहोड, यश सावले, जितेंद्र बघेल, निकेश डोले, किशोर काटोलकर, प्रशांत वैद्य, प्रवीण पाटिल, प्रमोद लवणकर, पंजाब गोफणे, भगवानसिंह चौहान, संजय वानखडे, नाना तिडके, गोवर्धन रेवस्कर, देवेंद्र आसरे, अशोक जगताप, नितिन साटोटे, भगवान बेनिवाल, गौरव बोर्डे, सुरेश यादव, श्रीकांत वानखडे, कमलकिशोर गुप्ता, सुधीर बोपुलकर, योगेश कथले, सुनील शिरभाते, रुपेश पाटिल, प्रवीण माहुले, नरेंद्र काटोले, प्रफुल भेंडे, प्रणय हजारे, वासुदेव देऊलकर, पंकज काजे, विठ्ठल कंचनपुरे, सेवकराम लोखंडे, मनोज पोपटानी, संजय पाटिल, गोपाल करुले, महेश हेडा, अश्विन कोरट व विजय पांडे, संतोष गुप्ता, अनिल कैथवास, ओम पंचारिया, राजेश तिवारी, अमोल सूर्यवंशी, शरद राजणकर, छत्रपति ओगले, संतोष ठाकुर, संतोष रेचे, अनिकेत कडू, छोटू वानखडे, रामचंद्र गुप्ता, मधुलाल साहू, रवि साहू, केकराज धोटे, संजू साकेत, परमानंद अहेरवार, दिलीप हारडे, खुशाल जोशी, पवन दुबे, गणेश चढार, धीरज यादव, सुरजीत संधु, अजय शिंदे, रोहित जाधव, रितिक सोलंके, अतुल काले, गजानन खंडारे, विकास गायकी, विजय पिंजानी, प्रदीप कापडी, सुरेश यादव आदि का समावेश रहा.
* कुछ समर्थक आज दोपहर अमरावती एअरपोर्ट से हुए रवाना
इसके साथ ही पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के कुछ समर्थक आज दोपहर बाद अमरावती एअरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए है. जिनमें पूर्व स्थायी समिति सभापति नितिन चांडक सहित जुगलकिशोर कासट, किशोर गोयनका, संदीप पटवा, मनोज खंडेलवाल, विनोद डागा, कैलाश लड्ढा व राज गुप्ता का समावेश था. मुंबई पहुंचने के बाद सभी समर्थकों द्वारा अपने नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता से मुलाकात की जाएगी. जिसके उपरांत मुंबई स्थित शिंदे गुट वाली शिवसेना के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के बीच पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता अपने सभी समर्थकों के साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करते हुए भगवा दुपट्टा धारण करेंगे.





