कांग्रेस अपने बूते लडेगी मनपा चुनाव

मुंबई दौरा टाला

* प्रदेशाध्यक्ष द्बारा संकेत
मुुंबई/ दि. 7- ठाकरे बंधु का एक होना कांग्रेस के लिए दिक्कत वाला मामला हो सकता है. हिन्दी विरोध का झटका बिहार विधानसभा चुनाव में बैठ सकता है. इसलिए कांग्र्रेस ने ठाकरे बंधुओं के विजय सम्मेलन में सहभागी होने का पार्टी पदाधिकारी का प्रस्ताव अमान्य कर दिया. मुंबई के नेता ने यह प्रस्ताव देने की जानकारी खबर में दी गई. रिपोर्ट के अनुसार सम्मेलन में भाग लेना उचित नहीं रहेगा, ऐसे आदेश दिल्ली से प्राप्त हुए थे. उधर प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पुन: स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी द्बारा अपने दम पर लडे जाने के संकेत दिए हैं.
सपकाल ने कहा कि पार्टी विस्तार के लिए स्थानीय नेतृत्व को अवसर देना फायदेमंद रहेगा. महाविकास आघाडी में न जाते हुए मनपा, जिला परिषद चुनाव अपने बूते लडने के प्रस्ताव पर नेताओं में विचार विमर्श हो रहा है. सपकाल ने कहा कि योग्य भूमिका लेने पर कुछ दिनों में विचार हो जायेगा. इस बीच ठाकरे बंधुओं के सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चैन्नीथला का मुंबई दौरा टल गया. नये प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकरिणी की सूची स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजी है. जिसकी शीघ्र घोषणा अपेक्षित है. ऐसे में नई टीम के ऐलान के बाद चैन्नीथला मुंबई आयेंगे, ऐसा माना जा रहा है.

Back to top button