पेड पर गिरी बिजली, पेड गिरा वाहन पर
पिता की मौत , बेटा गंभीर

गोंदिया/ दि. 7- जिले में रविवार आधी रात से श्ाुरू बारिश का जोर बढ गया है. आज सुबह सातोना- बोपेसर रोड पर विचित्र हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. उनका बेटा जख्मी हो गया. हादसा ऐसे हुआ कि पेड पर बिजली गिरने से वह पेड वाहन पर गिरा. वाहन पर जा रहे जीवचंद बिसेम (46) की मृत्यु हो गई. जबकि उनके पुत्र चिराग (16) गंभीर घाय हो गया.् चिराग को किरोडा ग्रामीण अस्पताल में उपचार के बाद गोंदिया के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. निरीक्षक अमित वानखेडे के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.
गोंदिया में 3-4 दिनों से रिमझिम बारिश शुरू थी. आज मूूसलाधार बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है. इस बीच कई भागों में नदी नालों में जलस्तर बढ गया है.





