पोस्टमास्टर फरार, खातेदार की रकम नदारद

वर्धा/ दि. 7- सेलू थाना अंतर्गत बोरी कोकाटे के डाकघर में खातेदार नंदलाल पाटिल के खाते से रकम पार होने की शिकायत के बाद पोस्टमाटर्स फरार हो जाने की खबर है. पुलिस इस मामले में संभ्रम में पड गई है तथापि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है.
नंदलाल पाटिल के खाते से कितने रूपए उडाए गये, इसकी जानकारी नहीं मिली. फिर भी यह राशि लाखों मेें हो सकती है. बोरी कोकाटे छोटा सा गांव है. वहां पाटिल के खाता पुस्तिका में खोडतोड देखी गई. यह कारनामा पोस्टमास्टर्स द्बारा किए जाने का संशय व्यक्त किया गया.





