सरोज टॉकीज में बम होने की कॉल
अमरावती शहर में खलबली

* पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा
* एक और कॉल ने मचाई सनसनी
* सडक रोककर छानबीन शुरू
* भारी बंदोबस्त तैनात
* क्यूआरटी, डॉग स्कॉड कर रहा दूकानों की तलाशी
अमरावती/ दि. 7 – पुलिस को आज दोपहर 4 बजे आई कॉल ने शहर में खलबली मचा दी. कॉल में कहा गया कि सरोज टॉकीज में बम रखा गया है. जो फट सकता है. यह कॉल आते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और आनन-फानन में तमाम लाव लश्कर लेकर महकमा सरोज चौक पहुंचा. वहां समाचार लिखे जाने तक दुकानों, होटल, रेस्टॉरेंट की छानबीन की जा रही थी. उसी समय बालाजी मंदिर वसंत टॉकीज के पास बस में बम होने की दूसरी कॉल मिलने से आधा महकमा सरोज चौक से जयस्तंभ चौक की ओर दौडाना पडा.
हमारे क्राइम रिपोर्टर शाहबाज खान ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दी खबर के अनुसार आला अफसरान के साथ ही क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता, श्वान पथक वहां पहुंचा. पुलिस की एक के बाद एक धडाधड आती गाडियों के कारण संपूर्ण मार्केट एरिया में खलबली मची और बताया गया कि सरोज चौक के आसपास की दुकानों को बंद किया गया.
पुलिस के विविध बल ने तत्पर छानबीन शुरू की. दुकानों में भी दस्ते भेजे गये. वहां जांच के बाद समाचार लिखे जाने तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. किंतु पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी है. पुलिस ने सरोज चौक में पार्क सभी संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी ली. हमारे संवाददाता ने बताया कि सरोज टॉकिज में फिल्म कनप्पा का प्रदर्शन जारी है. उसे अधबीच में रोका नहीं गया. इसके पीछे टॉकीज में मौजूद दर्शकों में खलबली न फैले, इसकी सावधानी बरतकर संपूर्ण क्षेत्र का पुलिस ने कब्जा लेकर अपनी कार्रवाई जारी रखी हैं.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अमरावती मंडल से बातचीत में एक के बाद एक दो कॉल नियंत्रण कक्ष को आने की पुष्टि की. उन्होंने शहरवासियों से न घबराते हुए शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई बराबर कर रही है. समाचार लिखे जाने तक बम जैसा कोई मामला पुलिस को नहीं मिला था. इतना जरूर है कि दूसरी कॉल में बालाजी मंदिर के पास भी बम होने की कॉल आने के बाद वहां भी सडक का आवागमन रोककर छानबीन और तहकीकात शुरू की गई है. शहर के व्यापारिक क्षेत्र में इस तरह की बम की कॉल ने पुलिस के साथ साथ आमजनों को भी परेशान जरूर किया.





