शहर सहित जिले में झमाझम
कल शाम से लगी बारिश की झडी

* सततधार बारिश से मौसम हुआ सर्द
* किसान हर्षाए, बुआई ने पकडी रफ्तार
अमरावती /दि.7- अमरावती शहर सहित जिले में कल शाम से मौसम बदरीला होने के साथ-साथ झमाझम बारिश होनी शुरु हुई और यह सिलसिला आज दोपहर बाद तक चलता रहा. कभी हलकी और कभी मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ ही आसमान से पानी की हलकी फुहारे भी बरसती रहती. जिसके चलते मौसम खुशगवार और वातावरण सर्द हो गया था. हालांकि आज सुबह के वक्त झमाझम पानी बरसने के चलते आम जनजीवन काफी हद तक अस्तव्यस्त होता दिखाई दिया. परंतु लगातार दूसरे दिन बारिश की झडी जारी रहने के चलते ग्रामीण इलाकों में किसान काफी खुश दिखाई दिए और अब खेत-खलिहानों में बुआई के कामों ने अच्छी-खासी गति पकड ली है.
बता दें कि, कल दिनभर आसमान काफी हद तक साफ रहने के बाद दोपहर पश्चात आसमान में काले घने बादल छाने लगे थे और शाम होते-होते बारिश का दौर शुरु हो गया. साथ ही पूरी रात झमाझम पानी बरसता रहा और यह सिलसिला आज सुबह के बाद भी जारी रहा. ऐसे में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की गई और वातावरण काफी हद तक सर्द हो गया. ऐसे में जहां अपने घरों पर रहनेवाले लोगबाग चादर व कंबल ओढे बैठे रहे, वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रेनकोट व छाते का इस्तेमाल करना पडा.
* जिले में बरसा 4.5 मिमी पानी
– अब तक 136.4 मिमी हो चुकी बारिश
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 घंटो के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में औसत 4.5 मिमी बारिश हुई है. वहीं बारिश के जारी सीजन में जून माह से लेकर अब तक 136.4 मिमी पानी बरस चुका है. जो इस दौरान अपेक्षित बारिश का 65.05 फीसद तथा कुल अपेक्षित बारिश का 15.8 फीसद है. खास बात यह है कि, गत वर्ष इसी समय तक 176.1 मिमी यानि अपेक्षित बारिश में से 84.5 फीसद बारिश हुई थी. अमरावती जिले में विगत 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 11.2 मिमी बारिश चिखलदरा तहसील क्षेत्र में हुई है. इसके अलावा अमरावती में 2.8 मिमी, धारणी में 3.8, भातकुली में 1.8, नांदगांव खंडे. में 2.6, चांदुर रेलवे में 4.7, तिवसा में 9.9, मोर्शी में 4.4, वरुड में 9.2, दर्यापुर में 2.0, अंजनगांव सुर्जी में 2.1, अचलपुर में 2.1, चांदुर बाजार में 2.8 व धामणगांव में 7.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं संभाग में विगत 24 घंटो के दौरान औसत 12.2 फीसद बारिश हुई तथा पूरे संभाग में अब तक 205.5 मिमी बारिश हुई है. जो जून से अब तक अपेक्षित बारिश का 101.9 फीसद तथा पूरे सीजन के दौरान अपेक्षित बारिश का 27.4 फीसद है. गत वर्ष संभाग में 7 जुलाई तक 217.5 मिमी यानि अपेक्षित बारिश में से 107.8 फीसद बारिश हुई थी.
* पूर्णा प्रकल्प से शुरु हुई जलनिकासी
जिले में चहुंओर हो रही झमाझम बारिश के चलते सभी छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में जलस्तर तेजी के साथ उपर उठ रहा है. जिसे देखते हुए चांदुर बाजार के विश्रोली स्थित पूर्णा मध्यम प्रकल्प के 9 में से 2 दरवाजों को 5 सेंमी तक खोलते हुए पूर्णा नदी में प्रति सेकंड 6.28 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. साथ ही साथ इस जलनिकासी के मद्देनजर पूर्णा नदी के किनारे रहनेवाले सभी लोगों को सावधान व सतर्क कर दिया गया है.





