राज्य में 24 पुलिस अधीक्षकों के तबादले
मुंबई में नए उपायुक्त की नियुक्ति

मुंबई/दि.8 – राज्य में पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्त स्तर के 24 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए. गृह विभाग द्वारा कल सोमवार 7 जुलाई को ही इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है.
गृह विभाग के आदेशानुसार विनायक लगारे को पदोन्नति देकर मुंबई पुलिस दल में उपायुक्त पद पर स्थलांतरित किया गया है. इसके अलावा अन्य पांच पुलिस अधिकारियों को अधीक्षक पद पर पदोन्नति देने के साथ ही उनकी नए स्थान पर नियुक्ति की गई है. जिसके तहत प्रदीप इंगले व कृष्णात पिंगले को मादक पदार्थ विरोधी टास्क फोर्स, मंगेश चव्हाण को पुलिस अधीक्षक (लातूर), अभिजीत धाराशिवकर को अपराध अन्वेषण विभाग (नागपुर), पद्मजा चव्हाण को राज्य आरक्षित पुलिस दल (अहिल्या नगर) पद पर तबादला व नियुक्ति दी गई है.
इसके अलावा योगेश चव्हाण को राज्य गुप्तवार्ता विभाग (मुंबई), अशोक थोरात को अपर पुलिस अधीक्षक (यवतमाल), अमोल झेंडे को दक्षता अधिकारी (पुणे महानगर विकास प्राधिकरण), सागर पाटिल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून व व्यवस्था, मुंबई), स्मीता पाटिल को पुलिस अधीक्षक (महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल), जयंत बजबले को पुलिस अधीक्षक (नागरी हक्क संरक्षण, ठाणे), सुनिल लांजेवार को उपायुक्त राज्य गुप्तवार्ता विभाग (संभाजी नगर), जयश्री गायकवाड को पुलिस अधीक्षक (अपराध अन्वेषण, कोल्हापुर), रत्नाकर नवले को पुलिस उपायुक्त (संभाजी नगर), प्रशांत बछाव को पुलिस अधीक्षक (नागरी हक्क संरक्षण, नाशिक), नम्रता पाटिल को पुलिस उपायुक्त (राज्य गुप्तवार्ता विभाग, पुणे), अमोल गायकवाड को पुलिस अधीक्षक (बुलढाणा), पीयूष जगताप को समादेशक राज्य आरक्षित पुलिस दल (चंद्रपुर), बजरंग बनसोडे को पुलिस अधीक्षक (आतंकवाद विरोधी पथक, संभाजी नगर), ज्योति क्षीरसागर को पुलिस अधीक्षक नागरी संरक्षण (कोल्हापुर), सोमनाथ वाघचौरे को पुलिस अधीक्षक (श्रीरामपुर) पद पर तबादले के साथ नियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही नागपुर शहर के पुलिस उपायुक्त विजय कबाडे व ठाणे नागरी हक्क संरक्षण के पुलिस अधीक्षक दीपक देवराज को उनके मौजूदा पदों पर एक साल की समयावृद्धि दी गई है.





