अनुश्री मुंधडा ने रचा इतिहास

सीए परीक्षा में दोनो ग्रुप उत्तीर्ण कर हासिल की सफलता

धामणगांव रेलवे/दि.8– शहर की होनहार बेटी अनुश्री ओमप्रकाश मुंधडा ने सीए की कठीन परिक्षा में दोनों ग्रुप एकसाथ उत्तीर्ण कर बडी सफलता हासिल की. रविवार को घोषित हुए परिणामों में अनुश्री ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार, गुरूजनों और पुरे शहर का नाम रोशन किया है.
चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परिक्षा को देश की सबसे कठीन परिक्षाओं में गिना जाता है. इस परिक्षा को बहुत कम विद्यार्थी दोनों ग्रुप में एक साथ उत्तीर्ण कर पाते है. लेकिन अनुश्री ने अपनी मेहनत और लगन के चलते यह सफलता हासिल की. इस सफलता के पिछे उनकी कडी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का बडा योगदान रहा. अनुश्री ने अपनी शुरूआती पढाई शहर में ही पूरी की और आगे सीए की तैयारी के लिए पुणे में अध्ययन किया. अनुश्री ने बताया कि, इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर को देती है. जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया.
अनुश्री के पिता ओमप्रकाश मुंधडा और माता वंदना ने अपनी बेटी की इस उपलब्ध पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अनुश्री ने हमेशा ही पढाई को गंभीरता से लिया है और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रयास करती रही. शहर वासियोें ने भी अनुश्री की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाए दी. अनुश्री के शिक्षकों का कहना है कि अनुश्री शुरू से ही मेधावि छात्रा रही है और उसने यह सफलता लगन और मेहनत से प्राप्त की है. अनुश्री अब एक चार्टड अकाउंटंट बनकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज की सेवा करना चाहिए. उन्होेंने यह भी कहा कि यदी युवा ठान ले तो कोई भी लक्ष असंभव नहीं है. धामनगांव रेलवे जैसे छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करना अनुश्री युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

Back to top button