सर्पदंश से किसान की मौत
मंगरूल दस्तगीर गांव की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.8– तहसील के मंगरूल दस्तगीर गांव में रविवार 6 जुलाई की शाम खेत में काम करते समय एक 45 वर्षीय किसान को सांप ने डसने से उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरूल दस्तगीर गांव के रहनेवाले सुनील मारोतराव तिजारे (45) अपने खेत में काम कर रहे थे. तभी उन्हें सांप ने कांट लिया. उन्हें पहले मंगरूल दस्तगीर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया. बाद में उनकी हालत बिगडने से उन्हें धामणगांव रेलवे के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अमरावती अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही एंबुलंस में उनकी मौत हो गई. सोमवार 8 जुलाई को ग्रामीण अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया और दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पिछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरापुरा परिवार छोड गए है.





