एमडी ड्रग्ज मामले में दोनों को हिरासत

फहीम और इमरान पकडे गये थे

अमरावती/ दि. 8– शहर में एमडी ड्रग्ज आपूर्ति कर्ता दोनों आरोपियों अब्दुल फहीम उर्फ मुन्ना अब्दुल रफीक (44, कमेला ग्राउंड) और इमरान खान उर्फ इम्मू सलीम खान (26) को सोमवार को अदालत में प्रस्तुत करने पर 7 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने रविवार को पाटीपुरा परिसर में अब्दुल फहीम को 75 ग्राम ड्रग्ज के साथ पकडा था. उसके बाद पहले से गिरफ्तार इमरान खान का नाम भी संदिग्ध आरोपियों में होने की जानकारी नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया. न्यायालय ने उन्हें 8 दिन कस्टडी में रखने की इजाजत दी है. पुलिस ने बताया कि इमरान खान अपनी दुपहिया की डिक्की में ड्रग्ज ले जा रहा था. उसे घर के सामने पकडा गया. उसने ड्रग्ज अब्दुल फहीम से विक्री के लिए खरीदने की जानकारी पुलिस को दी. उस आधार पर फहीम को दबोचा गया.

Back to top button