मोझरी में साकार होगा विश्व का सबसे बडा ग्रंथालय

रविराज देशमुख ने जताया विश्वास

* दासटेकडी में काला कीर्तन में दर्शाई उपस्थिति
तिवसा/दि.8-महाराष्ट्र के आराध्य विठुराया के दर्शन के लिए एक ओर जहां भक्तों की पंढरपुर में भीड उमडी वहीं पांडुरंग की अर्धांगिनी तथा विदर्भ की राजकन्या रुख्मिणी के पीहर कौंडण्यपुर में भी हजारों भक्त उमडे थे. आषाढी एकादशी निमित्त राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के गुरुकुंज मोझरी के दासटेकडी स्थित राम कृष्ण हरि मंदिर में काले का कीर्तन संपन्न हुआ. इस अवसर पर भाजपा अमरावती ग्रामीण जिला अध्यक्ष तथा अंबा रुक्मिणी महोत्सव समिति श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर के अध्यक्ष रविराज देशमुख प्रमुखता से उपस्थित थे. स्वाधीनता संग्राम में देश को देशभक्ति का संदेश देने वाले और खंजिरी के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले साहित्यकार वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का साहित्य पूरे विश्व में विख्यात है. उनके साहित्य की वास्तू का निर्माण हो, इस उद्देश्य से राष्ट्रसंत की संकल्पना वाला और विश्व का सबसे बडा ग्रंथालय मोझरी में साकार होगा, ऐसा रविराज देशमुख ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि, पत्थर सारे बम बनेंगे, भक्त बनेंगे सेना इस साहित्य से राष्ट्रसंत की देशभक्ति सीमा पर तैनात जवान को उर्जा देनेवाला था. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के संकल्पना का तथा विश्व का सबसे बडा ग्रंथालय मोझरी में साकार करने का मानस है. इस कार्य में हमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी सहयोग करेंगे, यह विश्वास है. संपूर्ण विश्व के गुरुदेव भक्तों ने भी इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान रविराज देशमुख ने इस समय किया.

Back to top button