आवारा श्वान से बचने छटे माले से गिरकर बालक की मौत
पवनगांव की घटना

नागपुर /दि.8-आवारा श्वान से बचने के लिए बिल्डींग के छटे माले पर पहुंचे एक 12 वर्षीय बालक का संतुलन बिगड जाने से गिरकर मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना कलंब पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले पवनगांव स्थित देव हाइट्स में घटी. मृत बालक का नाम जयेश रविंद्र बोकडे बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 4 बजे के दौरान जयेश उसके दोस्त के यहां से खेलकर वापस जा रहा था. तभी रास्ते पर एक आवारा श्वान उसे देखकर भौकने लगा और उसके आंग पर आने के लिए दौडा. यह देखकर जयेश भी वहां से तेजी से दौडने लगा. आवारा श्वान जयेश के पिछे भागा. जयेश आपने आप को बचाने बिल्डीेंग के छटवे माले पर स्थित खडकी के पास छिपकर बैठ गया लेकिन फिर भी श्वान ने उसका पिछा नही छोडा. छटवे माले पर उसका संतुलन बिगडने से वह खिडकी से निचे गिर गया और उसकी जगह पर मौत हो गई. कलमना पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. इस दर्दनाक हादसे से बोकडे परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा और परिसर में शोक की लहर फैल गयी.
* रास्तो पर आवारा पशुओं का जमावडा न हो
रास्तों पर आवारा पशुओं का जमावडा अनेकों बार दिखाई देता है. लेकिन प्रशासन इसको लेकर अभी भी गंभीर नहीं है. वैसे देखा जाए तो रास्तोंं पर पशुओं का जमावडा नहीं होना चाहिए. लेकिन हो रहा है. यह शोकांतिका है. ऐसा मत जनहित याचिका में याचिकाकर्ता के वकिल फिदोस मिर्झा ने व्यक्त किया.
* उच्च न्यायालय में याचिका प्रलंबित
शहर में आवारा श्वानों के उपद्रवों को लेकर विजय तलवारे ने दायर की गई जनहित याचिका उच्च न्यायालन की नागपुर खंडपीठ में प्रलंबित है. जिसमें न्यायालय ने आवारा श्वानों की नसबंदी के साथ ही उनका बंदोबस्त किए जाने के आदेश दिए थे. फिलहाल श्वानों के शेल्टर के लिए जगह निश्चित किए जाने की प्रक्रिया एक वर्ष से शुरू है.





