भारत सागर माला और नए व्यवसायिक अवसरों पर सत्र सफल
अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.8-अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन (एएमए) ने रविवार, 6 जुलाई को भारत सागर माला विषय पर एक ज्ञानवर्धक और इंटरऐक्टिव सत्र का आयोजन किया. यह सत्र भारत सरकार की सागरमाला योजना पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य बंदरगाह आधारित विकास के माध्यम से समुद्री व्यापार को बढ़ाना, लॉजिस्टिक्स को कुशल बनाना और परिवहन लागत को कम करना है.
सत्र में बताया गया कि यह योजना भारतीय व्यवसायों को कैसे लाभ पहुंचा सकती है, ट्रांजिट समय और खर्च को घटाकर, उत्पाद लागत को कम कर, और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बढ़त दिलाकर. इसमें अमरावती के उद्यमियों के लिए लॉजिस्टिक्स, आयात-निर्यात और निर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों की संभावनाएं भी बताई गईं.
सत्र में मुख्य वक्ता के रुप में प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षाविद, टाई (टीआयई) सदस्य, और बहुभाषी विशेषज्ञ डॉ. तिजेदर सिंह रावल द्वारा दिया गया प्रस्तुतीकरण व्यावसायिक दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहा. एएमए अध्यक्ष रंजीत बंड ने स्वागत भाषण दिया. सत्र का संचालन अजय राठी (जुलाई माह के सेशन ऑनर) द्वारा किया गया. कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एमए मैनेजर गौरी देशमुख ने एएमए सचिव प्रीति डागा और राठी के सहयोग से सुचारू रूप से की. सत्र में एमए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनके सीखने की प्रतिबद्धता झलकती है. अंशुमान अग्रवाल ने सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. एएमए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सत्रों के लिए प्रतिबद्ध है.





