प्रशिक्षित शिक्षकों के खाते में अर्जित अवकाश करें जमा
शिक्षा अधिकारी ने निर्गमित किए आदेश

अमरावती/दि.8-वरिष्ठ व चयन श्रेणी सेवा अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के खाते में अर्जित अवकाश जमा करने के लिए भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सहसंयोजक व शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर भोयर ने शासकीय स्तर पर निरंतर प्रयास किए थे. उनके प्रयास सफल होकर प्रशिक्षित शिक्षकों के खाते में अब अर्जित अवकाश जमा होगा. इस संबंध में अमरावती की शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख ने 4 जुलाई को पत्र निर्गमित किया है. शिक्षाधिकारी के निर्देश से शिक्षकों को बडी राहत मिली है. इन शिक्षकों ने चंद्रशेखर भोयर का आभार व्यक्त किया है.





