बारिश की पहली दस्तक में ही डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप

शहर में 7 दिनों में 9 मरीज, 9 में से 8 सैंपल पॉजिटीव

* स्वास्थ्य विभाग निंद में, फिर उजागर हुई मनपा की लापरवाही
अमरावती/दि.8 – शहर में बारिश की शुरूआत होते ही डेंगू और चिकनगुनिया ने एकबार फिर पाव पसारना शुरू कर दिया हैं. मनपा स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली फिर उजागर हो गई है. जुलाई के पहले सप्ताह में जांचे गए 9 संदिग्ध सैंपल में 8 मरीज पॉजीटीव पाए गए जिसमें 4 डेंगू और चार चिकनगुनिया के मरिज शामिल है. यह स्थिति आनेवाले समय में गंभीर संकट की चेतावनी दे रही है. लेकिन मनपा अब भी मौन है. शहर ही नहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और चिकनगुनिया की रफ्तार बढ रही है. बिते सप्ताह 34 ब्लड सैंपल की जांच की गई. जिनमें 4 डेंगू व तीन चिकनगुनियां पॉजिटीव निकले है. हालाकि यह संख्या शहरी क्षेत्र से कम है. लेकिन संक्रमण का फैलाव साफ दिखाई दे रहा है.
* जिले में 6 माह मेें 52 डेंगू मरीज
जनवरी से जून के बिच जिले से भेजे गए 661 सैंपल में से 52 डेंगू के मरीज सामने आए है.
ग्रामीण क्षेत्र: 469 सैंपल में 35 डेंगू पॉजीटीव
शहरी क्षेत्र : 192 सैंपल में से 17 डेंगू
ग्रामीण में 33 और शहर में 10 चिकनगुनियां के मरीज दर्ज किए गए हैं.
* ये किया ही नहीं
– न कोई कार्रवाई ना कोई चेतावनी
– न तो टायर, कुलर पानी जमा होने वाले स्थानों की सफाई को लेकर कोई सधन अभियान चलाया गया.
– न ही अलग अलग लोगों से ‘ड्राय डे’ मनाने की अपील की गई.
– न ही कोई फॉगिंग या एंटी लार्वा स्प्रे की जानकारी सामने आई है.
– मनपा की खामोशी खतरनाक
हालात इतने गंभीर हो चुके है कि एक सप्ताह में ही 8 पॉजीटीव मरीज मिलने के बावजूद मनपा ने न कोई जनजागरण अभीयान चलाया, ना ही कोई सतर्कता संदेश जारी किया. जब मनपा के वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क की कोशिश की गई तो उपलब्ध नहीं थी. इससे स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग इन खतरनाक बिमारियोें को लेकर कितना गंभीर है.

Back to top button