शेगांव से सीधे तिरूपति ट्रेन
हिसार तक जायेगी

* आज से शुरू हुई यात्री सेवा
शेगांव/ दि. 9- प्रवासी संगठन शेगांव ने शेगांव से सीधे तिरूपति और राजस्थान जानेवाली आज से शुरू हुई ट्रेन संख्या 07717 और 07718 ट्रेन का लाभ लेने का आवाहन किया है. आगामी 24 सितंबर तक यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार तिरूपति से और प्रत्येक रविवार हिसार से चलाई जायेगी.
ट्रेन को निजामाबाद, बासर, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, रतलाम, अजमेर, झुंझनु में स्टॉपेज दिए गये हैं. ट्रेन बुधवार रात 11.45 बजे तिरूपति से प्रस्थान करेगी. शनिवार को दोपहर 2.5 बजे हिसार पहुंचेगी. शेगांव में तडके 5.28 बजे यह गाडी छुटेगी. हिसार से रविवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होगी और तिरूपति बुधवार को सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी. लौटती यात्रा में शेगांव से मंगलवार सुबह 8.15 बजे, अकोला से 8.40 बजे, वाशिम में 10 बजे, हिंगोली में 10.40 बजे स्टॉपेज रहेंगे. प्रवासी संघ ने बताया कि 22 डिब्बोें की ट्रेन मेें 20 एसी कोच होंगे. शेगांव आनेवाले श्रध्दालुओं के लिए यह एक ओर सुविधा हो गई है.





