अकोला में अवैध साहूकारों पर छापे

धनादेश, स्टैम्प पेपर, डायरियां जब्त

अकोला/ दि. 9- सहकारिता विभाग ने 8 जुलाई को अकोट तहसील के अवैध साहूकारों के यहां छापे मारे. जिला उप निबंधक डॉ. प्रवीण लोखंडे के मार्गदर्शन में सहायक पंजीयकों की टीम ने अकोट शहर के रामटेक पुरा खतोरेवाडी निवासी गजानन लक्ष्मण माकोडे के यहां छापा मारा.
उप निबंधक कार्यालय की ओर से बताया गया कि गजानन माकोडे बिना लायसेंस के धन उधार देने का साहूकारी काम कर रहे थे. शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र मनि लांड्रींग अधिनियम की धारा 16 के तहत छापे मारी की गई. पुलिस सुरक्षा और पंचों की उपस्थिति में सहकारिता विभाग ने छापेमारी में 59 लिखित और खाली चेक, तीन खाली स्टैम्प पेपर, 5 चिट्ठी, साथ में अनेक डायरियां और रजिस्टर जब्त किए हैं. यह कार्रवाई सहायक रजिस्ट्रार रोहिणी विटनकर, टीम सहायक डीडी गोपनारायण, डीबी बुंदेले और जीएम कावले के दल ने की.
उप निबंधक डॉ. लोखंडे ने लोगों से अपील की कि यदि अवैध साहूकारों से ऋण लिया गया हो तो आवश्यक सबूतों के साथ तहसील के उपनिबंधक या सहायक रजिस्टार कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं. डॉ. लोखंडे ने यह आवाहन भी किया कि पैसों की जरूरत पडी तो बैंक, पत संस्था, लायसेंसधारी साहूकारों से ही लोन लें.

Back to top button