आदित्य ठाकरे ने नीलम गोर्‍हे को मारा ताना

‘मर्सिडिज खोके, एकदम ओके’

मुंबई/दि.9 – विधान मंडल का पावस सत्र शुरु है. विपक्ष के गिनती के सदस्य होने से उन्हें विपक्ष का नेता पद भी विधानसभा में नहीं मिल रहा है. ऐसे में विपक्ष के विधायक सीढियों पर बैठकर प्रदर्शन, आंदोलन कर रहे हैं. इसी कडी में आज विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्‍हे के आते ही शिवसेना उबाठा के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने उन्हें देखकर फिकरा कंसा. ‘मर्सिडिज खोके, एकदम ओके.’ यह सुनकर नीलम गोर्‍हे ने काफी गुस्से से आदित्य को देखा. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उधर उबाठा नेता भास्कर जाधव ने मंत्री भरतसेठ गोगावले को देखते ही ‘ओम फट स्वाहा’ के नारे लगाए. कुछ अन्य सदस्यों ने भी जाधव का इस मामले में साथ दिया. सदन के भीतर और बाहर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष एक-दूसरे को नीचा दिखाने का मौका साध रहे हैं. नीलम गोर्‍हे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया था कि, कोई पद चाहिए तो दो मर्सिडिज देनी पडती थी. उसी का उत्तर आदित्य ठाकरे ने ‘मर्सिडिज ओके’ ताना मारते हुए दिया. गोर्‍हे ने यहां तक कहा था कि, शिवसेना के प्रत्येक कार्यक्रम हेतु ठाणे से लोग लाए जाते. गल्ला जमा करने का काम एकनाथ शिंदे को दिया गया था.

Back to top button