मूसलाधार से हाहाकार

विदर्भ सहित समूचे राज्य में धुआंधार बारिश

* कई इलाकों में बारिश ढा रही कहर
* नदी-नाले उफान पर, बाढसदृष्य हालात
* पूर्वी विदर्भ की शालाओं में अवकाश
* पश्चिमी विदर्भ में चहुंओर झमाझम
* मराठवाडा भी पानी से तरबतर
अमरावती/दि.9 – विगत रविवार से शुरु हुआ बारिश का दौर अब अमरावती शहर व जिले तथा विदर्भ क्षेत्र सहित समूचे राज्य में अच्छा-खासा तेज हो गया है. साथ ही सततधार बारिश के साथ-साथ अब मूसलाधार बारिश का दौर भी शुरु हो गया है. जिसके चलते राज्य के कई इलाको में हाहाकार वाली स्थिति बन गई है और कई इलाको में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी-नाले पूरे उफान पर है और निचले इलाकों सहित खेत-खलिहानों में बाढ व बारिश का पानी घुसने लगा है. जिसके चलते जलजमाव के साथ-साथ समूचे राज्य में बाढसदृष्य हालात बने हुए है.
इस समय जहां एक ओर पश्चिम विदर्भ क्षेत्र का हिस्सा रहनेवाले अमरावती संभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलढाणा जिलो में विगत चार दिनों से लगातार व सततधार बारिश हो रही है. वहीं पूर्वी विदर्भ का हिस्सा रहनेवाले नागपुर, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर व गढचिरोली जिलो में मूसलाधार बारिश के चलते हालात और भी खराब है. साथ ही साथ छत्रपति संभाजी नगर व नांदेड सहित मराठवाडा क्षेत्र के तमाम जिले लगातार बारिश के चलते पानी से तरबतर हो चले है. इसके अलावा पश्चिम महाराष्ट्र, उत्तर महाराष्ट्र, मुंबई व कोंकण के तटिय क्षेत्रों में भी लगातार पानी बरस रहा है. ऐसे में इस समय पूरा महाराष्ट्र भिगा हुआ दिखाई दे रहा है.
विदर्भ क्षेत्र के विभिन्न जिलो से मिल रही खबरों के मुताबिक नागपुर व गढचिरोली जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते दोनों जिलो में हर ओर जलजमाव देखा जा रहा है और कई नदी-नालों में बाढ आई हुई है. ऐसे में लगातार बिगडते हालात को देखते हुए दोनों जिलों की शालाओं में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही चंद्रपुर, गोंदिया व वर्धा जिलो में भी बाढ व बारिश के चलते कई इलाको का आपसी संपर्क टूट गया है. जिसकी वजह से कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है और साग-सब्जी, दूध, पेट्रोल, डीजल सहित जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है. वहीं अमरावती संभाग के अमरावती सहित अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा जिलो में हर ओर जोरदार व मूसलाधार बारिश हो रही है और सभी जिलो के नदी-नाले अपने पूरे उफान पर है. ग्रामीण इलाको में कई रास्तों व पुलों के उपर से बाढ व बारिश का पानी बह रहा है. जिसकी वजह से पांचों जिलो के कई इलाकों का एक-दूसरे के साथ संपर्क टूट गया है. इसके अलावा विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन भी बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो चला है और दैनंदिन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुए है. ऐसे में सभी जिलो के आपदा व्यवस्थापन विभागों द्वारा तहसील पथकों के साथ हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा बाढ व बारिश की वजह से होनेवाले नुकसानों का जायजा लिया जा रहा है.
* निचले इलाके व खेत-खलिहान हुए जलमग्न
विगत रविवार की शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते इस समय हर ओर पानी ही पानी है तथा नदी-नाले अपने पूरे उफान पर है. साथ ही साथ कई निचले इलाके व खेत-खलिहान इस समय जलमग्न हो चुके है. इसके अलावा नदी-नालो में आई बाढ के चलते कई रास्ते व पुल भी पानी मे डूबे हुए है. जिसकी वजह से कई इलाको का आपसी संपर्क एक-दूसरे के साथ टूट गया है और वाहनों की आवाजाही ठप होने के साथ ही जिवनावश्यक वस्तुओं की ढुलाई काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र के कई जिलो में सततधार होती बारिश के चलते बडे पैमाने पर वित्तिय हानी होने की जानकारियां भी अब सामने आ रही है. जिसमें कच्चे-पक्के मकानों को हुए अंशत: व पूर्णत: नुकसान से संबंधित खबरों की अच्छी-खासी भरमार है.
* राष्ट्रीय महामार्ग सहित कई राज्य व जिला मार्ग हुए बंद
पिछले लगभग 100 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक ओर आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त है, वहीं अधिकांश जिलो में राष्ट्रीय महामार्ग सहित राज्य मार्ग एवं जिला मार्ग पर जगह-जगह यातायात अवरुद्ध होने की जानकारियां भी सामने आ रही है. क्योंकि, कई स्थानों पर नदी-नालों पर बने पुल के उपर से बाढ व बारिश का पानी बह रहा है.
* अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी
इस बीच प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा अमरावती, वर्धा, चंद्रपुर व गढचिरोली जिलो में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार व अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते इन चारों जिलो में जिला प्रशासन तथा आपदा व्यवस्थापन विभाग द्वारा पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है.
* अमरावती में दो स्थानों पर धर ढहे, एक की मौत, एक घायल
अमरावती जिला आपत्ति व्यवस्थापन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अमरावती जिले में दो स्थानों पर घरों की दीवार ढह गई. जिसके तहत बीती रात मोर्शी तहसील अंतर्गत एक गांव में घर की दीवार ढहने के चलते एक बच्चे की दीवार के मलबे के नीचे दबकर मौत हो जाने की खबर सामने आई है. वहीं कल रात चांदुर रेलवे में एक मकान की दीवार ढह जाने के चलते 75 वर्षीय वृद्ध महिला को कुछ चोटे आई है और उक्त महिला सौभाग्य से बाल-बाल बच गई. हालांकि उसका पूरा घरसंसार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है तथा घर में रखे अनाज सहित पूरा साजोसामान बारिश के पानी में भिग गया है.
* सीएम फडणवीस ले रहे हालात का जायजा
– सरकार की पूरे राज्य पर नजर
समूचे राज्य में बाढ व बारिश की वजह से मचे हाहाकार के चलते इस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हर ओर के हालात का जायजा ले रहे है. साथ ही साथ राज्य सरकार की पूरे राज्य की स्थिति पर नजर बनी हुई है. सीएम फडणवीस ने बाढसदृष्य हालात से जूझ रहे सभी जिलो के प्रशासनिक अधिकारियों एवं आपदा व्यवस्थापन पथकों से सतत संपर्क बनाए रखते हुए, स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए है. जिसके चलते निचली बस्तियों सहित नदी-नालों के किनारे रहनेवाले लोगों को अब सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम शुरु कर दिया गया है. साथ ही साथ ऐसे विस्थापितों के लिए सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई आवास के इंतजाम भी किए जा रहे है.
* जिले में 24 घंटे दौरान 36.8 मिमी पानी बरसा
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले में विगत 24 घंटों के दौरान औसत 36.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिसमें सर्वाधिक 69.1 मिमी बारिश धामणगांव रेलवे तहसील में दर्ज की गई. वहीं तिवसा में 68.1 मिमी, वरुड में 61.6 मिमी, चांदुर रेलवे में 49.1 मिमी, अमरावती में 47.4 मिमी, मोर्शी में 40.5, भातकुली में 33.3, नांदगांव खंडे. में 31.3, चांदुर बाजार में 22.3, अचलपुर में 19.4, चिखलदरा में 18.9, अंजनगांव में 17.2, दर्यापुर में 16.2 व धारणी में सबसे कम 4.2 मिमी पानी बरसा है. अमरावती जिले में 1 जून से 9 जुलाई तक 209.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है. जो इस दौरान अपेक्षित बारिश की तुलना में 92.7 फीसद हैै. वहीं जून से सितंबर माह तक अपेक्षित रहनेवाली बारिश की तुलना में यह महज 24.3 फीसद है. गत वर्ष 1 जून से 9 जुलाई तक अमरावती जिले में औसत 210.5 मिमी बारिश हुई थी. जो अपेक्षित की तुलना में 93.1 फीसद थी, यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश अपेक्षाकृत कम हुई है और बारिश का बैकलॉग बढा है. वहीं पांच जिलो का समावेश रहनेवाले अमरावती संभाग में विगत 24 घंटों के दौरान औसत 24.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है और 1 जून से लेकर अब तक 248 मिमी पानी बरसा है. जो अब तक अपेक्षित बारिश की तुलना में 114.2 फीसद है तथा वार्षिक अपेक्षित बारिश की तुलना में 33.1 प्रतिशत है. हालांकि गत वर्ष 1 जून से 9 जुलाई तक 261.5 मिमी बारिश हुई थी. जो अपेक्षित की तुलना में 120.4 फीसद थी.

Back to top button